महंगे तेल से हैं परेशान तो इन टिप्स को आजमाएं और गाड़ी का माइलेज बढ़ाएं

तेल की कीमतें आसमान छू रही हैं और गाड़ी चलाना बजट से बाहर हो गया है, लेकिन, हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताएंगे जिनसे आप कार का माइलेज बढ़ा सकते हैं.

CAR LOAN, BANK LOWEST INTEREST RATES FOR CAR LOAN, KIA, Bankbazaar.com, PUNJAB AND SINDH BANK

बैंक कार लोन के लिए योग्यता को कैलकुलेट करने के लिए अतिरिक्त मापदंड भी रखते हैं. इसमें कार की उम्र, मॉडल और स्थिति जैसी चीजें शामिल हैं

बैंक कार लोन के लिए योग्यता को कैलकुलेट करने के लिए अतिरिक्त मापदंड भी रखते हैं. इसमें कार की उम्र, मॉडल और स्थिति जैसी चीजें शामिल हैं

भारत में गाड़ी खरीदते समय कीमत के अलावा लोग सबसे ज्यादा गाड़ी के माइलेज पर फोकस करते हैं. यानी गाड़ी एक लीटर पेट्रोल या डीजल में कितने किलोमीटर चलती है. जैसे-जैसे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा हो रहा हैं, वैसे ही गाड़ियों को चलाना और मेंटेन करना काफी महंगा सौदा साबित हो रहा है. लेकिन, हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिससे आप अपनी कार का माइलेज बढ़ा सकते हैं.

टायर प्रेशर पर ध्यान दें

टायर प्रेशर और गाड़ी के माइलेज के बीच गहरा रिश्ता है. अपनी कार के टायरों का प्रेशर चेक करते रहें. टायर का प्रेशर सही रहने से कार के माइलेज को इसका सपोर्ट मिलेगा. इसलिए महीने में कम से कम एक बार टायरों के प्रेशर की जांच करवा लेनी चाहिए. अगर टायर घिस गया हो तो उसे तुरंत बदल दें.

वक्त पर कराएं सर्विसिंग

अच्छे माइलेज के लिए सही वक्त पर सर्विसिंग कराना भी जरूरी है. सर्विस ऑयल चेंज, कूलेंट का लेवल, चेन लुब्रिकेशन पर खास तौर पर ध्यान दें. गाड़ी के नियमित रखरखाव और सर्विस से इसके माइलेज को बढ़ाने में मदद मिलती है.

कम दूरी और अत्यधिक ट्रैफिक में ले जाने से बचें

कार को लंबी दूरी के लिए इस्तेमाल करें और छोटी दूरी के लिए ले जाने से बचें. छोटी दूरी तक कार चलाने में ज्‍यादा फ्यूल लगता है. इसी तरह जहां तक संभव हो अत्यधिक ट्रैफिक वाले रूट से आने-जाने से बचें. ट्रैफिक में बार-बार कार को स्टार्ट करने और गियर बदलने से फ्यूल की खपत ज्यादा होती है. इसके अलावा गाड़ी की एक संतुलित रफ्तार कायम रखें.

बेवजह इंजन न रखें चालू

आमतौर पर देखा गया है कि ट्रैफिक में फंसने या ट्रैफिक सिग्नल पर कई कार ड्राइवर गाड़ी की इंजन बंद नहीं करते. अगर आपको ट्रैफिक में एक मिनट से ज्यादा रुकना पड़े तो अपनी कार का इंजन बंद कर दें. इससे आप पेट्रोल भी बचाएंगे और प्रदूषण को रोकने में भी मदद करेंगे.

अच्छा फ्यूल इस्तेमाल करें

अपनी कार के लिए हमेशा मैन्युफैक्चरर द्वारा सुझाए गए इंजन ऑयल का इस्तेमाल करें. अच्छा फ्यूल और लुब्रिकेंट थोड़े महंगे हो सकते हैं, लेकिन आपकी कार के माइलेज के लिए यही अच्छा है.

गियर के साथ समझदारी आएगी काम

बेहतरीन माइलेज के लिए स्पीड और गियर का तालमेल बेहद जरूरी है. कार चलाते वक्त गियर बदलने में सावधानी बरतें. सही स्पीड पर सही गियर लगाएं. पेट्रोल कार को 2000 rpm और डीजल कार को 1500 rpm पर चलाने से आपको अच्छा माइलेज मिल सकता है.

गाड़ी चलाते समय शीशे बंद रखें

एरोडायनेमिक का भी गाड़ी के माइलेज से संबंध है. गाड़ी चलाते वक्त कोशिश करें कि गाड़ी के सारे शीशे बंद हों. अगर आप शीशे खोल कर कार ड्राइव करेंगे तो हो सकता है कि आपके पेट्रोल की टंकी जल्दी खाली हो जाए.

AC का कम इस्तेमाल

जितना संभव हो गाड़ी के एसी को बंद रखने की कोशिश करें. एसी का लगातार इस्तेमाल फ्यूल की खपत 10 फीसदी तक बढ़ा सकता है.

ओवरवेट पर दें ध्यान

बेहतर माइलेज के लिए कोशिश करें कि जब भी आप ड्राइव कर रहे हों, आपकी गाड़ी में बेवजह का वजन न हो. 48 किलो वजन का सामान आपके ईंधन खर्च को 2 फीसदी तक बढ़ा सकता है.

Published - June 14, 2021, 03:53 IST