अगर आप गाड़ी चलाते हैं तो आपके लिए कुछ नियमों को जानना जरूर है. इन्हें तोड़ने पर आपका ड्राइविंग लाइसेंस जब्त हो सकता है. साथ ही आप पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है. सुरक्षित ड्राइविंग को लेकर मंत्रालय काफी सचेत है लेकिन इसके बाद भी कुछ लोग नियमों की अनदेखी करते हैं. ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए ट्रांसपोर्ट विभाग ने इसके लिए जुर्माना भी तय किया हुआ है. ट्रांसपोर्ट विभाग से लेकर मंत्रालय तक मोटर व्हीकल एक्ट के नियमों में समय-समय पर बदलाव करती रहती है. विभाग इसकी जानकारी लोगों तक अलग-अलग तरीके से पहुंचाती है जिससे लोग इसका पालन करें.
इन नियमों का रखें विशेष ध्यान
1-प्रेशर हॉर्न का न करें इस्तेमाल : आप अपनी गाड़ी में कभी भी प्रेशर हॉर्न का इस्तेमाल न करें. प्रेशर हॉर्न के इस्तेमाल पर पूरे देश में प्रतिबंध है. इतना ही नहीं, प्रेशर हॉर्न लगावाने पर आपकी गाड़ी भी अवैध हो जाती है. यह एक तरह का मॉडिफिकेशन है और किसी भी गाड़ी में अपने तरीके से मॉडिफिकेशन कराने की अनुमति नहीं है. ऐसा करने पर लाइसेंस जब्त होने के अलावा भारी जुर्माना भी लगाया जा सकता है. इसके लिए नियम बहुत सख्त हैं.
2-ब्लूटूथ पर भी गाड़ी चलाते समय न करें बात : गाड़ी चलाते समय फोन पर बात करना मना है. ये बात ज्यादातर सभी लोगों को पता है. लेकिन कुछ लोग गाड़ी चलाते समय ब्लूटूथ पर बात करते रहते हैं. आपको बता दें कि ऐसा करना भी गैरकानूनी है. ऐसा करने पर आपका ड्राइविंग लाइसेंस जब्त हो सकता है. वहीं आपपर जुर्माना भी लगाया जा सकता है.
3- कभी भी न बजाएं तेज म्यूजिक : जब भी आप कार चला रहे हों इस बार का भी ध्यान रखें कि म्यूजिक तेज आवाज में न बज रहा हो. इसे लेकर सख्त नियम हैं. तेज म्यूजिक बजाते हुए पकड़े जाने पर 100 रुपए का चलान कट सकता है. वहीं ट्रैफिक पुलिस को अगर लगता है कि यह तेज म्यूजिक सड़क पर चलने वाले दूसरे लोगों के लिए खतरा है, तो इस राशि को बढ़ाया भी जा सकता है. इसके अलावा ड्राइवर का लाइसेंस भी जब्त किया जा सकता है.
4- सरकार द्वारा निर्धारित स्पीड पर ही चलाएं वाहन : कई लोगों में देखा गया है कि वो गाड़ी तेज रफ्तार से भगाने के शौकीन होते हैं. स्कूल या हास्पिटल के पास सरकार ने स्पीड लिमिट तय की हुई है. कोशिश करें की इन रास्तों पर 25 किलोमीटर से प्रति घंटे से ज्यादा की स्पीड न हो. कुछ लोगों को तेज स्पीड में कार चलाने में एडवेंचर नजर आता है. अगर आप भी ऐसा करते हैं तो सावधान हो जाए. क्योंकि ऐसा करने पर जुर्माना या लाइसेंस जब्त हो सकता है।
5- एंबुलेंस को आगे जाने के लिए दें रास्ता : सरकार ने एबुलेंस या इमरजेंसी सर्विस वाली को आगे जाने की प्राथमिकता दी हुई है. ताकि जरूरतमंद को सही समय पर हास्पिटल पहुंचाया जा सके. लेकिन कुछ लोग भीड़ भाड़ में एंबुलेंस को भी रास्ता नहीं देते हैं. ऐसा करने पर आपका लाइसेंस जब्त हो सकता है या चालान कट सकता है.
6- जेब्रा क्रासिंग का रखें ध्यान : वाहन चलाते समय आपको जेब्रा क्रासिंग का भी ध्यान रखना होगा. जेब्रा क्रासिंग इसलिए बनाई गई है कि लोग रोड को आराम से पार कर सकें. आपको पता है सड़को पर जेब्रा क्रासिंग क्यों बनाई गई है. ऐसा इसलिए है कि पैदल चलने वाले लोग सड़क आराम से पार कर सकें. लेकिन कई लोग रेड लाइट के दौरान भी जेब्रा क्रांसिंग को आगे तक गाड़ी लगा देते है, ऐसा करने पर आपके ऊपर जुर्माना लगाया जा सकता है। इतना ही नहीं, ऐसा करने पर आपका ड्राइविंग लाइसेंस भी कुछ महीनों के लिए सस्पेंड किया जा सकता है. ऐसे में इसका भी ध्यान रखना जरूरी है.