कार खरीदने की सोच रहे हैं तो करना पड़ सकता है लंबा इंतजार, ये है इसकी वजह

मारुति के मॉडल्स का वेटिंग पीरियड 3.5 महीने तक का है, जबकि ह्युंडई की कार बुक करने के बाद आपको डिलीवरी के लिए 7 महीने इंतजार करना पड़ सकता है.

waiting period, car sales, covid-19, plant shutdown, maruti suzuki, mahindra, hundai

महिंद्रा थार सबसे ज्यादा वेटिंग पीरियड वाली गाड़ियों में शामिल है

महिंद्रा थार सबसे ज्यादा वेटिंग पीरियड वाली गाड़ियों में शामिल है

अगर आप गाड़ी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको इसकी डिलीवरी के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है. दरअसल, कोविड की दूसरी लहर के चलते कई कंपनियों को अपने प्लांट्स बंद करने पड़े हैं और इसका असर गाड़ियों की मैन्युफैक्चरिंग पर पड़ रहा है.

कोविड का असर

भारत में कोविड के हर दिन 4 लाख से ज्यादा मामले आ रहे हैं और कई राज्यों ने लॉकडाउन लगा दिया है. इसके चलते ऑटो मैन्युफैक्चरिंग प्लांट बंद पड़े हैं. जिन प्लांट्स में कामकाज चल रहा है वहां पर मैनपावर की दिक्कतें आ रही हैं.

मौजूदा वक्त में आधा दर्जन कार कंपनियों ने अपने प्लांट बंद कर दिए हैं. इनमें मारुति सुजुकी, एमजी मोटर्स, टोयोटा, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर और हीरो मोटोकॉर्प शामिल हैं. इसके चलते डिलीवरी शेड्यूल पर असर पड़ रहा है और सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल्स का वेटिंग पीरियड भी बढ़ रहा है.

मारुति के मॉडल्स का वेटिंग पीरियड 3.5 महीने तक का है, जबकि ह्युंडई की कार  बुक करने के बाद आपको डिलीवरी के लिए  7 महीने का तक का इंतजार करना पड़ सकता है.

साथ ही देश में बढ़ते कोविड संकट के चलते मारुति ईको एंबुलेंस का वेटिंग पीरियड बढ़कर 1 साल से ऊपर निकल गया है.

यहां हम आपको सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की वेटिंग लिस्ट दे रहे हैं.

अप्रैल 2021 में बिक्री के लिहाज से टॉप 10 कारें 

कंपनी मॉडल अप्रैल 2021 वेटिंग पीरियड
मारुति WagonR 18,656 14-16 हफ्ते (Zxi 1.2L), अन्य मॉडल्स के लिए 5-7 हफ्ते
मारुति Swift 18,316 12-16 हफ्ते (Zxi AMT), अन्य मॉडल्स के लिए 8-10 हफ्ते
मारुति Alto 17,303 8-10 हफ्ते (CNG), 5-6 हफ्ते (Petrol)
मारुति Baleno 16,384 2-8 हफ्ते
मारुति Dzire 14,073 8-16 हफ्ते (Zxi & Zxi+), अन्य मॉडल्स के लिए 4-6
ह्युंडई Creta SUV 12,463 24 हफ्ते तक (E and EX variant के लिए 32 हफ्ते तक)
ह्युंडई Grand i10 11,540 4-6 हफ्ते
ह्युंडई Eeco 11,469 5-7 हफ्ते, ईको एंबुलेंस के लिए 50-55 हफ्ते
ह्युंडई Venue 11,245 7-8 हफ्ते, 12-14 हफ्ते (E and S+ trim)
मारुति Vitara Brezza 11,220 2-8 हफ्ते (मैनुअल वैरिएंट), AT वैरिएंट के लिए 10-12 हफ्ते

अगर हम सबसे ज्यादा वेटिंग पीरियड वाले मॉडल्स पर नजर डालें तो महिंद्रा एंड महिंद्रा की नई ऑफ-रोडर 11 महीने के वेटिंग  पीरियड के साथ सबसे ऊपर है. पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च हुई इस SUV की अब तक 50,000 से ज्यादा बुकिंग हो चुकी हैं.

मारुति अर्टिगा भी बेस्ट सेलिंग MPV में है और इसका वेटिंग पीरियड 8 महीने तक का है.

किया मोटर्स की SUV सोनेट भी आकर्षण के केंद्र में है और इसका वेटिंग पीरियड 5 महीने तक का है. सेल्टॉस के लिए 5.5 महीने तक का इंतजार ग्राहकों को करना पड़ सकता है.

दूसरी ओर, निसान मैग्नाइट के लिए वेटिंग पीरियड 8 महीने का है.

यहां हम उन गाड़ियों की लिस्ट दे रहे हैं जिनका वेटिंग पीरियड सबसे ज्यादा है.

महिंद्रा थार 48 हफ्ते तक
मारुति अर्टिगा 35 हफ्ते तक
निसान मैग्नाइट 34 हफ्ते तक
किया सोनेट 22 हफ्ते तक
किया सेल्टॉस 21 हफ्ते तक
टोयोटा फॉर्च्यूनर 18 हफ्ते तक
Published - May 7, 2021, 06:13 IST