टाटा की गाड़ी खरीद रहे हैं तो आज ही करा लें बुक, कल से बढ़ जाएंगे दाम

अलग-अलग गाड़ियों के मामले में कीमतों में ये बढ़ोतरी उनके मॉडल्स के हिसाब से औसतन 1.8 फीसदी के दायरे में होगी.

SUV, society of indian automobile manufacturers, siam, suv, creta, MG hector, Hyundai, maruti, new mg hector

इसके बावजूद लोग एसयूवी पसंद कर रहे हैं. गत 5 वर्षों में एसयूवी की बिक्री तेजी से बढ़ी है. सितंबर में बिक्री के आंकड़ों पर नजर डाले तो यात्री वाहनों में सबसे ज्यादा एसयूवी की बिक्री हुई

इसके बावजूद लोग एसयूवी पसंद कर रहे हैं. गत 5 वर्षों में एसयूवी की बिक्री तेजी से बढ़ी है. सितंबर में बिक्री के आंकड़ों पर नजर डाले तो यात्री वाहनों में सबसे ज्यादा एसयूवी की बिक्री हुई

टाटा मोटर्स (Tata Motors) की गाड़ी खरीदना चाहते हैं तो इसे काम दाम पर खरीदने के लिए आपके पास बस आज तक का ही मौका है. कंपनी कल यानी 8 मई से अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ाने जा रही है.

कंपनी ने शुक्रवार को कहा है कि 8 मई से वह अपने पैसेंजर व्हीकल्स के दाम बढ़ाएगी. अलग-अलग गाड़ियों के मामले में कीमतों में ये बढ़ोतरी उनके मॉडल्स के हिसाब से औसतन 1.8 फीसदी के दायरे में होगी.

कंपनी ने कहा है कि कच्चे माल की लागत में हुई वृद्धि की आंशिक भरपाई के लिए कीमतों में ये बढ़ोतरी की जा रही है.

1.8% का इजाफा

टाटा मोटर्स (Tata Motors) के बयान में कहा गया है कि 8 मई से कंपनी अपने यात्री वाहनों के दाम में औसतन 1.8 फीसदी की वृद्धि करेगी. यह वृद्धि वाहनों के विभिन्न मॉडल और वैरिएंट पर निर्भर करेगी.

टाटा मोटर्स (Tata Motors) के यात्री वाहन व्यवसाय के अध्यक्ष शैलेश चंद्र ने कहा, ‘‘इस्पात और मूल्यवाधान धातुओं जैसे कच्चे माल के दाम बढ़ने से हमें इस वृद्धि का एक हिस्सा अपने उत्पादों के दाम बढ़ाकर पूरा करना पड़ रहा है.’’

7 मई तक बुकिंग कराने वालों को होगा फायदा

कंपनी ने यह भी कहा है कि 7 मई को अथवा उससे पहले वाहन बुक करने वाले ग्राहकों को वह मूल्य वृद्धि से सुरक्षा देगी.

उन्होंने कहा कि जिन ग्राहकों ने पहले ही बुकिंग करा ली हैं उनके हितों को ध्यान में रखते हुये कंपनी उन्हें मूल्य सुरक्षा देगी. टाटा मोटर्स (Tata Motors) सफारी, हैरियर और नैक्सॉन जैसे वाहनों की बिक्री करती है.

चंद्रा ने स्पष्ट किया कि 8 मई से होने वाली बुकिंग पर विभिन्न मॉडल में की गई मूल्य वृद्धि लागू होगी.

टाटा मोटर्स (Tata Motors) के वाहनों की श्रृंखला में प्रवेश स्तर की हैचबैक कार टियागो से लेकर हाल में पेश की गई सफारी एसयूवी जैसे वाहन शामिल हैं. इनके दिल्ली में एक्स- शोरूम दाम 4.85 लाख रुपये से लेकर 21.4 लाख रुपये तक हैं.

मारुति भी बढ़ा चुकी है कीमतें

गौरतलब है कि इससे पहले मारुति सुजुकी भी कच्चे माल की कीमतों में बढ़ोतरी को देखते हुए अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ा चुकी है. अप्रैल में कंपनी ने अपने ज्यादातर मॉडल्स के दाम 22, 500 रुपये तक बढ़ा दिए हैं.

इस साल 18 जनवरी को भी मारुति सुजुकी ने इनपुट लागत में वृद्धि के कारण चुनिंदा मॉडलों की कीमतों में 34,000 रुपये तक की बढ़ोतरी करने की घोषणा की थी.

Published - May 7, 2021, 03:27 IST