RTO ऑफिस के चक्कर काटे बिना RC से यूं हटवाएं Hypothecation, ये है इसकी आसान प्रक्रिया

अगर आप अपनी गाड़ी बेचना चाहते हैं या आपने गाड़ी के लोन को चुका दिया है तो आप RC पर दर्ज hypothecation को आसानी से हटवा सकते हैं.

CAR LOAN, BANK LOWEST INTEREST RATES FOR CAR LOAN, KIA, Bankbazaar.com, PUNJAB AND SINDH BANK

बैंक कार लोन के लिए योग्यता को कैलकुलेट करने के लिए अतिरिक्त मापदंड भी रखते हैं. इसमें कार की उम्र, मॉडल और स्थिति जैसी चीजें शामिल हैं

बैंक कार लोन के लिए योग्यता को कैलकुलेट करने के लिए अतिरिक्त मापदंड भी रखते हैं. इसमें कार की उम्र, मॉडल और स्थिति जैसी चीजें शामिल हैं

ज्यादातर लोग कार या बाइक को लोन पर खरीदते हैं. ऐसे में आपकी गाड़ी के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) पर बैंक का हाइपोथिकेशन (Hypothecation) दर्ज हो जाता है.

यानी इससे पता चलता है कि आपकी गाड़ी पर बैंक या किसी दूसरे फाइनेंशियल संस्थान का कर्ज है.

ऐसे में आप बिना हाइपोथिकेशन (Hypothecation) हटाए आप गाड़ी को बेच नहीं सकते हैं.

साथ ही अगर आप गाड़ी के कर्ज को चुका देते हैं तो आपको अपनी गाड़ी की RC से हाइपोथिकेशन हटवाना पड़ता है. इससे पता चलता है कि अब गाड़ी पर अब कोई कर्ज नहीं है.

क्या है प्रक्रिया?

पहले RC से हाइपोथिकेशन (Hypothecation) हटवाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती थी और RTO दफ्तर के कई चक्कर लगाने पड़ते थे. साथ ही आपको RTO कार्यालयों में मौजूद एजेंट्स की मदद भी लेनी पड़ती थी.

लेकिन, अब सरकार ने इस पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है. ऐसे में अब आपको इस काम में ज्यादा मुश्किल नहीं आती है. आपको अब एजेंट्स की भी कोई सहायता नहीं लेनी पड़ती है.

सबसे पहले कर्ज चुकाएं

गाड़ी से हाइपोथिकेशन (Hypothecation) हटाने के लिए आपको सबसे पहले इसका कर्ज चुकाना पड़ता है.

अगर आप तय समय से पहले कार लोन का भुगतान कर रहे हैं तो इसके लिए आपको बैंक से इसकी परमिशन लेनी पड़ती है.

अलग-अलग बैंकों या वित्तीय संस्थानों में इसके नियम अलग होते हैं. ज्यादातर बैंक लोन प्रीक्लोजर के लिए एक पेनाल्टी चार्ज करते हैं.

ये पेनाल्टी लोन की बकाया रकम की 2-3 फीसदी तक हो सकती है.

NOC हासिल करें
बैंक के ऑटो लोन का भुगतान करने के बाद आपको एक NOC (नो-ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट) मिलता है.

इसके अलावा, आपको फॉर्म 35 भी मिलता है. इस पर गाड़ी के मालिक और फाइनेंशियर के दस्तखत होने चाहिए.

आपको https://parivahan.gov.in पर जाना पड़ता है और गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर इस पर लॉगइन करना होता है. इसके बाद आप ऑनलाइन सर्विसेज पर जाकर Hypothecation Termination ऑप्शन पर जाना होता है.

RC से हाइपोथिकेशन (Hypothecation) हटाने के लिए आप ऑनलाइन एप्लाई कर सकते हैं. इस पर आपको फॉर्म 35, एनओसी अपलोड करने पड़ते हैं.

अब आपको सेंट्रल मोटर व्हीकल रूल्स, 1989 के मुताबिक फीस जमा करानी होती है.

RTO ऑफिस विजिट

ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपको सभी फॉर्म्स के प्रिंटआउट निकालने पड़ते हैं. अब ओरिजिनल RC, इंश्योरेंस पॉलिसी की कॉपी, प्रदूषण नियंत्रण सर्टिफिकेट की कॉपी, अपने एड्रेस प्रूफ, आधार समेत बाकी फॉर्म्स लेकर RTO ऑफिस जाना होता है.

यहां आपकी ओरिजिनल RC जमा हो जाती है और आपको नई RC जारी कर दी जाती है.

आपको मिलने वाली नई RC पर हाइपोथिकेशन (Hypothecation) नहीं होता है.

Published - May 6, 2021, 01:12 IST