'Highway Saathi' के बिना यमुना एक्सप्रेसवे पर No entry!

इस ऐप के जरिए वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक किया जाएगा. जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके.

Highway Saathi, Highway Saathi App, Yamuna Expressway

वैलेंटाइन्स डे तक आपके पास साथी हो या ना हो लेकिन हाईवे पर चलने के लिए 15 फरवरी तक साथ जरूर होना चाहिए. अगर साथी नहीं, तो यमुना एक्सप्रेसवे पर एंट्री भी नहीं मिलेगी. जी हां, ये साथी भी जरूरी है. दरअसल, हम किसी हमसफर की नहीं, बल्कि हाईवे साथी ऐप की बात कर रहे हैं. दरअसल, यमुना प्राधिकरण के अनुसार 15 फरवरी से एक्सप्रेसवे पर यात्रा के लिए हाईवे साथी ऐप का फोन में होना जरूरी है. यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) पर एंट्री तभी मिलेगी, जब हाईवे साथी ऐप (Highway Saathi App) आपके फोन में डाउनलोड होगा.

ऐप एक, फायदे अनेक
Highway Saathi ऐप को डाउनलोड करते ही यमुना एक्सप्रेसवे पर चलने वाले वाहन चालकों का मोबाइल सीधे सर्वर से जुड़ सकेगा. वाहन चालक का मोबाइल नंबर और गाड़ी नंबर कंट्रोल रूम में मौजूद रहेगा. इससे एक्सप्रेव पर कोई भी हादसा होने पर पीड़ित वाहन चालक तक किसी भी तरह की सहायता तुरंत पहुंचाई जा सकेगी. साथ ही टोल प्लाजा पर भी इस ऐप के जरिए पेमेंट हो सकेगी. इससे वाहनों की लंबी कतारों से भी मुक्ति मिलेगी.

हादसों में कमी लाने की कोशिश
Highway Saathi के जरिए वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक किया जाएगा. जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके.

15 फरवरी तक कम की गई वाहनों की स्पीड
सर्दियों में कोहरे के चलते आगरा-यमुना एक्सप्रेसवे पर वाहनों की स्पीड 15 दिसंबर से घटा दी गई है. कार की स्पीड 80 और भारी वाहनों की 60 किलोमीटर प्रतिघंटे से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. यह नियम 15 फरवरी तक लागू रहेगा.

वाहन चालकों के फोन की होगी जांच
आगरा और ग्रेटर नोएडा में प्राधिकरण की ओर से जीरो प्वाइंट पर बूथ बनाए जाएंगे. इन बूथों पर वाहन चालकों के फोन की जांच होगी. जिसमें देखा जाएगा कि फोन में एप इंस्टाल है या नहीं. एप इंस्टाल होने पर ही वाहन चालक एक्सप्रेसवे पर आगे जा सकेंगे.

Published - January 31, 2021, 02:38 IST