हीरो मोटो 22 अप्रैल से 1 मई तक बंद रखेगी अपने प्लांट्स

कोविड के बढ़ते खतरे को देखते हुए देश की सबसे बड़ी दुपहिया कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने 22 अप्रैल से 1 मई तक अपने सभी प्लांट बंद रखने का फैसला किया है.

hero moto, two wheeler, covid-19, manufacturing plants, lockdown

PTI

PTI

कोविड-19 संक्रमण के मामलों में तेजी के चलते दुपहिया वाहन बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अपने प्लांट्स में कामकाज को कुछ दिनों के लिए बंद करने का ऐलान किया है. कंपनी ने मंगलवार को कहा है कि वह देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए ग्लोबल पार्ट्स सेंटर (जीपीसी) समेत अपने सभी कारखानों में परिचालन अस्थायी रूप से रोक रही है.

कंपनी की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक, देशभर में उसके छह कारखाने हैं. ये कारखाने हरियाणा के धारूहेड़ा, गुरुग्राम, आंध्र प्रदेश के चित्तूर, उत्तराखंड के हरिद्वार, राजस्थान के नीमराणा और गुजरात के हलोल में हैं. इन कारखानों की उत्पादन क्षमता 90 लाख इकाई है. जीपीसी नीमराणा में स्थित है.

हीरो मोटो कॉर्प ने एक बयान में कहा है, ‘‘सभी कारखाने और जीपीसी स्थानीय स्तर पर स्थिति के अनुसार 22 अप्रैल से 1 मई के बीच अलग-अलग रूप से चार दिन के लिए बंद रहेंगे.’’

कंपनी कारखाना बंद होने के दौरान समय का उपयोग विनिर्माण संयंत्रों के रखरखाव कार्यों में करेगी.

हीरो मोटोकॉर्प ने कहा है, ‘‘कारखानों को बंद करने से मांग पूरा करने में समस्या नहीं होगी. कई राज्यों में स्थानीय स्तर पर ‘लॉकडाउन’ से मांग पर असर पड़ा है. उत्पादन में नुकसान की भरपाई तिमाही की बची हुई अवधि में की जाएगी.’’

कंपनी के बयान के मुताबिक, सभी कारखानों में कामकाज इस अल्प अवधि के बंद के बाद सामान्य रूप से शुरू होगा. कंपनी के सभी कॉरपोरेट कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारी घर से काम कर रहे हैं. सीमित संख्या में कर्मचारी बारी-बारी से जरूरी सेवाओं के लिये दफ्तर आ रहे हैं.

गौरतलब है कि पिछले साल भी हीरो मोटो ने कोविड संक्रमण को देखते हुए अपने प्लांट्स को कुछ दिनों के लिए बंद करने का ऐलान किया था. इसके अलावा पिछले साल टाटा मोटर्स ने भी अपने पुणे प्लांट में कामकाज को कम कर दिया था.

Published - April 21, 2021, 08:40 IST