सोमवार से हीरो मोटकॉर्प फिर से शुरू करेगी प्रोडक्शन, सभी मैन्युफैक्चरिंग प्लांट होंगे शुरू

Hero MotoCorp: राजस्थान के नीमराना, गुजरात के हलोल और आंध्र प्रदेश के चित्तूर के प्लांट में 24 मई से एक शिफ्ट में ऑपरेशंस शुरू होंगे

hero moto, two wheeler, covid-19, manufacturing plants, lockdown

PTI

PTI

दिग्गज टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने शनिवार को जानकारी दी है कि सोमवार यानी 24 मई से वे भारत में अपने सभी मैन्युफैक्चरिंग प्लांट से उत्पादन फिर से शुरू करेगी. कोविड-19 की दूसरी लहर के प्रकोप के चलते कंपनी ने अपने प्रोडक्शन यूनिट में अस्थायी रूप से उत्पादन बंद किया था.

हीरो मोटोकॉर्प ने 22 अप्रैल से 2 मई के बीच अलग-अलग चार दिन भारत में अपने सभी छह प्रोडक्शन प्लांट में अस्थायी रूप से ऑपरेशन बंद रखा था. बाद में इस बंद की अवधि को 16 मई तक बढ़ा दिया गया था.

कंपनी ने एक बयान में कहा, हीरो मोटोकॉर्प ‘भारत में अपने सभी विनिर्माण संयंत्रों में सोमवार, 24 मई से उत्पादन धीरे-धीरे फिर से शुरू करने की ओर अग्रसर है.’’

भारत में हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) के अन्य तीन संयंत्र – राजस्थान के नीमराना, गुजरात के हलोल और आंध्र प्रदेश के चित्तूर में हैं. वहां भी 24 मई से एक शिफ्ट में परिचालन शुरू होगा. कंपनी ने कहा है कि इन प्लांट के जरिए ग्लोबल बिजनेस मार्केट पर भी फोकस बढ़ाया जाएगा.

हरियाणा के गुरुग्राम और धारूहेड़ा और उत्तराखंड के हरिद्वार में 17 मई से इसके तीन संयंत्रों में एकल पाली में काम शुरू हो चुका है.

हीरो मोटोकॉर्प ने कहा कि नीमराना में ग्लोबल पार्ट्स सेंटर (जीपीसी) भी 24 मई से चालू हो जाएगा.

कंपनी ने बयान में कहा है कि वे कोविड-19 की स्थिति को मॉनिटर कर रहे हैं और धीरे-धीरे डबल-शिफ्ट में प्रोडक्शन शुरू करेंगे.

कंपनी ने जानकारी दी है कि उन्होंने 18 से 45 वर्ष के बीच के कर्मचारियों का टीकाकरण शुरू कर दिया है. हीरो मोटोकॉर्प का कहना है कि 45 वर्ष के ऊपर के उनके 90 फीसदी कर्मचारियों को टीका लगाया जा चुका है.

बयान के जरिए हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने कहा है कि वे धीरे-धीरे ऑपरेशन दोबारा शुरू करने के लिए सभी दफ्तरों और प्लांट पर सुरक्षा और हाइजीन के प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन कर रहे हैं.

Published - May 22, 2021, 03:53 IST