महामारी ने रोक दिए हैं कदम तो ये कंपनी घर बैठे ही दे रही दोपहिया वाहन खरीदने का मौका

Hero MotoCorp: महामारी से ऑटोमोबाइल कंपनियों की बिक्री प्रभावित होने लगी है. यही कारण कंपनियां ग्राहकों तक पहुंचने का तरीका अपना रही हैं.

Hero MotoCorp, hero bike, hero motocorp new service, bike, whatsapp,

दोपहिया वाहन खरीदने की योजना बना रहे है और महामारी बाहर निकलने से रोक रही है, तो चिंता करने की बात नहीं है. देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) आपके लिए घर बैठे ही खरीदारी का विकल्‍प लाई है.

हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) कंपनी ने नई बाइक और स्कूटर खरीदने के लिए एक वर्चुअल शोरूम लॉन्च किया है. वर्चुअल शोरूम ग्राहकों को नई तरीकों को डिस्कवर करने का मौका दे रहा है.

यानी आप बाइक और स्कूटर का डिजिटल अनुभव ले सकते हैं और सभी को 360 डिग्री व्यू में देख सकते हैं. वहीं, आप ब्राउज कर टेक्निकल डिटेल्स भी देख सकते हैं.

महामारी से प्रभावित हो रही बिक्री

महामारी के चलते लोग बाहर निकलने से बच रहे हैं. इससे ऑटोमोबाइल कंपनियों की बिक्री प्रभावित होने लगी है. यही कारण कंपनियां ग्राहकों तक पहुंचने का तरीका अपना रही हैं. इसका फायदा निश्चित रूप से ग्राहकों को भी होगा.

ग्राहकों को कंपनी के शोरूम पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. घर बैठे ही अपनी पसंद की बाइक/स्‍कूटर खरीद पाएंगे.

इसके लिए हीरो मोटोकॉर्प ने वर्चुअल शोरूम लॉन्‍च किया है, जिसके जरिए कस्‍टमर अपने पसंदीदा मॉडल को देख-समझ सकेंगे.

कंपनी के मुताबिक कोरोना के बढ़ते मामले के बीच कस्‍टमर बेहद सुविधाजनक डिजिटल एक्‍सपीरियंस के जरिए पसंदीदा मॉडल खरीद सकेंगे.
इस वर्चुअल शोरूम के जरिए ग्राहक मॉडल का 360 व्‍यू ले सकेंगे.

इसमें कस्‍टमर डिजिटली पसंदीदा मॉडल के फीचर, डिजाइन और टेक्निकल स्‍पेशिफिकेशन की जानकारी अपने घर से आसानी से ले सकता है.

नए फीचर की मदद से ग्राहक कॉलबैक के लिए रिक्वेस्ट डाल सकता है और अपनी पसंदीदा बाइक गाड़ी के बारे में जानकारी ले सकता है.

घर से हर फीचर और बाइक की जानकारी लेकर उसे खरीद भी सकता है.

हीरो के सभी प्‍लांट बंद

देश में कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. देश इस समय कोरोना वायरस महामारी के गंभीर संकट से जूझ रहा है. इसी के चलते अब टाटा मोटर्स के बाद हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने 1 मई तक अपने सभी प्लांट बंद रखने का फैसला किया है.

हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने बताया कि 22 अप्रैल से 1 मई के बीच कंपनी की सभी फैक्ट्रियां, मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स को चरणबद्ध तरीके से बंद रखा जाएगा.

कंपनी के इस टेंपरेरी शटडाउन में कंपनी का ग्लोबल पार्ट्स सेंटर भी बंद रहेगा.

कंपनी इन संयंत्रों का उपयोग विनिर्माण संयंत्रों में आवश्यक रख-रखाव कार्य करने के लिए करेगी. वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी (Hero MotoCorp) की धारूहेड़ा और गुरुग्राम, हरियाणा में छह विनिर्माण इकाइयां हैं.

वहीं आंध्र प्रदेश में चित्तूर, उत्तराखंड में हरिद्वार, राजस्थान में नीमराना और गुजरात में हलोल में स्‍थापित इकाइयों की कुल वार्षिक उत्पादन क्षमता 90 लाख यूनिट है.

ग्लोबल पार्ट्स सेंटर (GPC) नीमराना में स्थित है. कंपनी (Hero MotoCorp) की इन सभी जगह स्‍थापित फैक्ट्रियों में 80,000 से ज्‍यादा कर्मचारी काम करते हैं.

कंपनी की ओर से कोरोना के लगातार आ रहे मामलों को देखते हुए अभी शटडाउन का फैसला लिया गया है.

हालांकि कंपनी का कहना है कि जल्‍द ही व सभी प्‍लांट को दोबारा शुरू कर देगी. अभी कोरोना के लगातार आ रहे मामलों के चलते कर्मचारियों की सुरक्षा भी जरूरी है.

Published - April 30, 2021, 01:48 IST