इलेक्ट्रिक व्‍हीकल खरीदने से पहले इन 5 बातों का रखें ध्‍यान

पेट्रोल के दाम 100 रुपए प्रति लीटर तक पहुंचने वाले हैं. जबकि पेट्रोल की तुलना में इलेक्ट्रिक व्‍हीकल लंबे समय में एक प्रभावी आप्‍शन है.

  • Team Money9
  • Updated Date - February 16, 2021, 12:06 IST
electric vehicle, buy vehicle, ev, consider things before buying electric vehicle

2023 में ओला लॉन्च करेगी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार, कंपनी के सीईओ ने किया ऐलान

2023 में ओला लॉन्च करेगी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार, कंपनी के सीईओ ने किया ऐलान

Electric Vehicle : टेस्ला के साथ और भी कंपनियां भारतीय बाजार में आने के लिए तैयार हैं. ये बात तय है कि अब भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicle)का बाजार आने वाले समय में और बढ़ेगा. एथर, बजाज, ओकिनावा और हीरो इलेक्ट्रिक आदि कंपनियां बाजार में अपने इलेक्ट्रिक टू व्‍हीलर को लेकर आई हैं. वहीं हुंडई, एमजी, महिंद्रा, टाटा और यहां तक ​​कि अब ऑडी और मर्सिडीज-बेंज इंडिया के कार निर्माता भी अब इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicle)के सेक्‍टर में आने की सोचने लगे हैं.
इसकी वजह है शहरों में तेजी से बढ़ रहे पेट्रोल के दाम. जो अब करीब 100 रुपए प्रति लीटर तक पहुंचने वाले हैं. जबकि पेट्रोल की तुलना में इलेक्ट्रिक व्‍हीकल(Electric Vehicle) निश्‍चित रूप से लंबे समय में एक प्रभावी आप्‍शन है. इसलिए अब ज्‍यादातर लोग इलेक्ट्रिक व्‍हीकल (Electric Vehicle)खरीदने के बारे में सोचने लगे हैं. अगर आप भी इलेक्ट्रिक व्‍हीकल खरीदने पर विचार कर रहे हैं तो आपको इन 5 बातों का ध्‍यान जरूर रखना चाहिए.

1-बजट
अगर आपको ऐसा लगता है कि भारत में ईवी अभी सस्ती है, तो जरा फिर से सोचें! इलेक्ट्रिक व्‍हीकलों (Electric Vehicle)की अभी भी उतनी बिक्री नहीं है, जितनी पेट्रोल और डीजल वाले वाहनों की हो रही है. ऐसे में जो कंपनियां अभी इलेक्ट्रिक वाहनों(Electric Vehicle) को बाजार में ला भी रही हैं उनकी उतनी बिक्री नहीं हो रही है. जिसके चलते कीमतें ज्‍यादा हैं. ये बात भी सही है कि कुछ राज्य सरकारें खरीदारों को ईवी खरीदने के लिए एक प्रोत्‍साहित करती हैं और उन्‍हें छूट का फायदा भी देती हैं. हालांकि अभी भी इलेक्ट्रिक व्‍हीकल पेट्रोल और डीजल वाले वाहनों की तुलना में दिखने में उतने आकर्षक नहीं हैं.

2-ज्‍यादा दूरी तय करनी है तो करें विचार
इलेक्ट्रिक वाहन अभी एक फुल चार्ज बैटरी के साथ वाहनों की एक डीसेंट रेंज पेश कर रहे हैं. हालांकि ये पेट्रोल और डीजल जैसे वाहनों के आसपास अभी भी नहीं है. पहले की तुलना में बैटरी की टेक्‍नोलॉजी में सुधार हो रहा है. लेकिन अभी भी इलेक्ट्रिक व्‍हीकल फुल चार्ज होने के बाद एक बार में बहुत ज्‍यादा दूर तक नहीं जा सकते हैं. अगर आप रोजाना करीब 50 किलोमीटर से ज्‍यादा का सफर तय करते हैं तो ईवी आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प नहीं हो सकता है.

3-चार्जिंग स्टेशन
भारत में अभी आपके ईवी को चार्ज करने के लिए एक अच्छा बुनियादी ढांचा नहीं है. टू-व्हीलर में एक विशिष्ट ईवी बैटरी को चार्ज करने में आमतौर पर 4 से 6 घंटे तक का समय लगता है. वहीं अगर आपके पास इलेक्ट्रिक कार है तो इसे सामान्य पावर आउटलेट पर पूरी तरह से चार्ज होने में 8 से 10 घंटे तक का समय लगता है. हालांकि कुछ कंपनियां सुपर चार्जिंग के आप्‍शन को जरूर उपलब्‍ध करा रही हैं. लेकिन इसके लिए लोगों को एक्‍ट्रा कीमत भी देनी होती है. इसे देखते हुए मौजूदा समय में इसका कोई मतलब नहीं है. इलेक्ट्रिक व्‍हीकलों के लिए पहले भारत को एक मजबूत बुनियादी ढांचा चाहिए होगा. इसके बाद ही भारत में इलेक्ट्रिक व्‍हीकल खरीदना समझदारी होगी.

4-ईवी केवल घर के काम निपटाने के लिए ही अच्‍छी
बाजार में आ रहे इलेक्ट्रिक व्‍हीकल अभी ऐसे नहीं है जिससे आप वीकेंड पर कहीं दूर घूमने जा सके. ईवी बाइक केवल अपने घर के आसपास के छोटे कामों को निपटाने और कम दूरी तक जाने के लिए ही अच्‍छी है. वहीं एक इलेक्ट्रिक कार केवल घर काम से कुछ किलोमीटर तक जाने के लिए सही है. लेकिन अगर आप एक ऐसे पर्सन है जिसे वीकेंड पर लांग ड्राइव पर जाना और घूमना पसंद है तो ईवी खरीदने की सोंचे भी नहीं. क्‍योंकि इलेक्ट्रिक कार एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 250 से 300 किलोमीटर तक का सफर तय कर पाएगी. इसके बाद इसे चार्ज करना होगा. जिसमें करीब 8 से 10 घंटे का समय लगेगा. ऐसे में लंबी दूरी तक घूमना ईवी पर संभव नहीं है.

5-इलेक्ट्रिक व्‍हीकल का रख-रखाव
इलेक्ट्रिक वाहन बेचने वाली कंपनियां इस बात का दावा करती हैं कि ईवी का रख-रखाव आसान है. इसकी मेंटीनेंस लागत बेहद कम है. ये बात कुछ हद तक ठीक है. लेकिन भारत में सभी जानते हैं कि यहां रोड पर रश बहुत रहता है. ऐसे में वाहन चलाते समय बेहद सावधानी बरतनी होती है. रोड पर बहुत सेफ तरीके से ड्राइव करनी होती है. ऐसे में इलेक्ट्रिक वाहनों को चलाना एक समस्‍या हो सकती है. क्‍योंकि इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्‍या कम है. इसके पार्टस भी आसानी से उपलब्‍ध नहीं हैं. ऐसे में कोई हादसा होने पर या वाहन में कोई खराबी आने पर इसे ठीक कराना आपके लिए बहुत मुश्किल होगा. बैटरी को बदलवाना हो तो इसकी कीमत आपके वाहन की कीमत की करीब आधी होगी. हालांकि कुछ कंपनियां बैटरी पर 6 साल की वारंटी दे रही हैं. लेकिन कंपनियों की इस वारंटी पर अभी भरोसा करना जल्‍दबाजी ही होगी.
इसलिए, मेरी राय में, यदि आप पहली बार कार या दोपहिया वाहन खरीदने वाले हैं, तो ईवी खरीदना एक अच्‍छा विकल्‍प हो सकता है. लेकिन इसके लिए आपको इन पांचों बातों का ध्‍यान रखना होगा.

Published - February 16, 2021, 12:06 IST