कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने अपने कार यूजर्स को राहत दी है. कंपनी ने 30 जून तक फ्री सर्विस और वॉरंटी पीरियड (Free Service And Warranty Period) बढ़ा दिया है.
यह विस्तार 15 मार्च 2021 से 31 मई 2021 के बीच समाप्त होने वाली फ्री सर्विस और वारंटी पीरियड (Free Service And Warranty Period) के लिए लागू होगा.
COVID-19 की दूसरी लहर के बीच कंपनी ने ग्राहकों को राहत प्रदान की है. कंपनी ने बुधवार को कहा कि उसने कोरोनो वायरस महामारी की दूसरी लहर के मद्देनजर 30 जून 2021 तक फ्री सर्विस और वारंटी पीरियड बढ़ा दिया है. यह विस्तार 15 मार्च 2021 से 31 मई 2021 के बीच समाप्त होने वाली फ्री सर्विस और वारंटी पीरियड के लिए लागू होगा.
मारुति सुजुकी इंडिया के सीनियर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (सर्विज) पार्थो बनर्जी ने कहा, “कई राज्यों में ग्राहक प्रतिबंध का सामना कर रहे हैं, इस विस्तार से उन्हें राहत मिलेगी. वे अपनी सुविधा पर इन सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं. ”
मंगलवार को टाटा मोटर्स ने 30 जून तक फ्री सर्विस और वारंटी पीरियड बढाने की घोषणा की थी. यह छूट उनके लिए होगी, जिन पैसेंजर व्हीकल कस्टमर की फ्री सर्विस और वारंटी पीरियड 1 अप्रैल और 31 मई के बीच का है.
कंपनी ने कहा था कि कोविड-19 के चलते विभिन्न राज्यों में प्रतिबंध लगा हुआ है. इससे देश भर में ग्राहक अपने वाहनों को रखरखाव या मरम्मत के लिए अधिकृत सेवा केंद्रों तक लाने या भेजने में असमर्थ हैं.
मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) के प्रोडक्शन में गिरावट आई है. कंपनी ने बुधवार को कहा है कि अप्रैल 2021 में उसका कुल उत्पादन इस साल मार्च से 7 फीसदी कम होकर 1,59,955 यूनिट रहा है.
मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा है कि कंपनी ने एक साल पहले की अवधि में कुल 1,72,433 इकाइयों का उत्पादन किया था.
ऑल्टो और एस-प्रेसो के मॉडल वाली मिनी कारों का उत्पादन पिछले महीने 29,056 इकाई रहा, जो मार्च में 28,519 यूनिट था.
हालांकि, कॉम्पैक्ट कार में शामिल वैगनआर, सेलेरियो, इग्निस, स्विफ्ट, बलेनो और डिजायर का निर्माण पिछले महीने घटकर 83,432 यूनिट्स रह गया, जबकि मार्च 2021 में 95,186 यूनिट्स थीं.
इसी तरह, जिप्सी, अर्टिगा, एस-क्रॉस, विटारा ब्रेज़ा और एक्सएल 6 जैसे यूटिलिटी वाहनों का उत्पादन मार्च में 32,421 यूनिट था जो कि अप्रैल में घटकर 31,059 यूनिट रह गया.
MSI ने कहा है कि उसके हल्के कॉमर्शियल वाहन सुपर कैरी का उत्पादन मार्च के 2,397 यूनिट के मुकाबले पिछले महीने 2,390 यूनिट रहा.
लॉकडाउन के कारण अप्रैल 2020 में कोई उत्पादन नहीं हुआ था. ऐसे में अप्रैल 2021 और अप्रैल 2020 के उत्पादन से तुलना का कोई मतलब नहीं है.