छत्तीसगढ़ स्थित स्टार्टअप कंपनी RedMoto XEV तीन नए इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Vehicle) के मॉडल लॉन्च करने की दिशा में काम कर रहा है. यह इस साल 21 मई से भारतीय बाजार में खरीदारों के लिए उपलब्ध होगा. कंपनी का दावा है कि आने वाले ई-2 व्हीलर्स ईंधन से चलने वाले वाहनों की तुलना में सस्ते होंगे, क्योंकि वे चार्ज करते समय बिजली की खपत कम करेंगे. कंपनी का दावा है कि निर्धारित मानकों के तहत परीक्षण के बाद देखा गया कि ये इलेक्ट्रिक दोपहिया (Electric Vehicle) वाहन 200 रुपये की लागत से लगभग 1,000 किमी तक की दूरी तय कर सकते हैं.
कंपनी के संस्थापक और सीईओ जितेंद्र कामविस्सर के मुताबिक, उनकी कंपनी इन ई-वाहनों को बेहतर डिजाइन के साथ सस्ती कीमत पर लोगों को बेचने के लिए लगभग तैयार है. उन्होंने कहा कि ये ई-बाइक पहली ऐसी सस्ती बाइक साबित होंगी, जिनकी कीमत 80,000 रुपये से 85,000 रुपये के बीच होगी, जबकि स्कूटर की कीमत 65,000 रुपये से शुरू होकर 72, 000 रुपये तक होगी.
कंपनी का दावा है कि ये इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स चार घंटे के सिंगल चार्ज में 60 किमी तक चल सकते हैं. लो-स्पीड यूनिट में एक 48V सिस्टम है, जिसमें एक वैकल्पिक बैटरी लिथियम या VRLA है. इन सभी ई-वाहनों (R3X, R1X, R5X) को लो स्पीड कैटेगरी में जांचा जाता है.
RedMoto XEV शुरू में सभी तीन वेरिएंट को छत्तीसगढ़ में लॉन्च करेगा और बाद में अन्य राज्यों में भी लोगों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. कंपनी का दावा है कि इन वाहनों के रखरखाव पर ज्यादा खर्च नहीं होगा, जिससे उपभोक्ताओं की जेब पर अतिरिक्त बोझ कम होगा.
देश में इलेक्ट्रिक वाहनों का क्षेत्र बढ़ रहा है, लेकिन अभी भी ये अपने शुरुआती चरण में लोगों के लिए सस्ती और टिकाऊ उत्पाद बनाने के नए स्टार्टअप को अवसर दे रहा है. सरकार बढ़ती समस्याओं के बेहतर समाधान के लिए भी उनका समर्थन कर रही है.