युवाओं को खूब पसंद आ रही ये शानदार इलेक्ट्रिक बाइक, भारी डिमांड के चलते कंपनी ने बंद की बुकिंग

Electric Bike: Revolt Motors ने अपने दो इलेक्ट्रिक बाइक्स RV400 और RV300 को बाजार में उतारा है. इन बाइक्‍स की कंपनी ने अभी बुकिंग रोक दी है.

Electric Bike, electric bike price, ELECTRIC VEHICLE, EV, CORONA, PANDEMIC, ENVIRONMENT

अब लोगों को इलेक्ट्रिक बाइक (Electric Bike) भी खूब पसंद आने लगी है. बाजार में कंपनियों ने आकर्षक फीचर और परफार्मेंस वाली कई बाइकें (Electric Bike) उतारी हैं. Revolt Motors ने अपने दो इलेक्ट्रिक बाइक्स RV400 और RV300 को बाजार में उतारा है. इन बाइक्‍स की डिमांड इतनी होने लगी कि कंपनी ने अभी इसकी बुकिंग रोक दी है. अगर आपको ये बाइक (Electric Bike) लेनी हो तो आपको कंपनी की वेबसाइट पर जाकर डिटेल्‍स भरनी होगी.

पिछले साल बाजार में उतारी थी बाइक

पिछले साल दिसंबर में रिवॉल्ट मोटर्स ने अपने इलेक्ट्रिक बाइक (Electric Bike) की कीमतों में जबरदस्त इजाफा किया था. कंपनी ने RV400 की कीमत में 15,000 रुपये का इजाफा किया था जिसके बाद इसकी कीमत 1,18,999 रुपये हो गई थी. वहीं RV300 की कीमत में 10000 रुपये का इजाफा किया था जिसके बाद इस बाइक की कीमत 94,999 हो गई थी. ये बाइक की एक्स-शोरूम कीमत है.

ये भी पढ़ें :  Indian Railways ने 30 जून तक के लिए कैंसिल की ये ट्रेनें, यहां देखिए पूरी लिस्‍ट

ये भी पढ़ें : ट्रेन से इस राज्‍य में करने जा रहे हैं सफर तो जरूर जान लें ये नया नियम, नहीं तो हो सकती है परेशानी

इतने रुपये में करा सकते हैं बुक

इसके अलावा कंपनी ने बाइक के बुकिंग अमाउंट को भी बढ़ा दिया है. अभी ग्राहकों को RV400 की बुकिंग के लिए 7,999 रुपये और RV300 की बुकिंग के लिए 7,199 रुपये देने पड़ते थे. लेकिन अब दोनों बाइक्स की बुकिंग की कीमत में क्रमशः 4000 रुपये और 5200 रुपये की बढ़ोतरी की गई है.

यह बाइक डेडिकेटेड MyRevolt मोबाइल ऐप के साथ आता है जिसमें जियोफेंसिंग, ट्रिप डिटेल्स, करीबी चार्जिंग स्टेशन की जानकारी और पसंद का एग्जॉस्ट साउंड चुनने जैसी सुविधाएं मिलती हैं. इसी तरह RV 300 में 1500W रेटिंग वाला मोटर दिया गाय है जो 65KM प्रति घंटा तक की अधिकतम स्पीड के साथ आता है और इसमें 2.7kWh क्षमता की बैटरी मिलती है.

150 किलोमीटर तक चलती है एक बार चार्ज करने पर

Revolt RV 400 इलेक्ट्रिक बाइक के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो यह बाइक सिंगल चार्ज में 150 किलोमीटर का रेंज प्रदान करती है और इसकी टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटे की है. कंपनी ने इसमें 3.24 kWh की बैटरी दी है और इस बैटरी के साथ कंपनी की ओर से 1,50,000 किलोमीटर की वारंटी दी जाती है. इसमें आपको तीन राइडिंग मोड- Eco, Normal, और Sports मिलेंगे और इसकी लिथियम आयन बैटरी को फुल चार्ज होने में कुल साढ़े चार घंटे लगते हैं.

Published - May 9, 2021, 05:03 IST