फीचर्स और कीमत के मामले में धमाल मचा रही ये इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक

Electric Bike: ये 250cc मोटरसाइकिल्स को कड़ी टक्कर दे सकती है. वहीं ये आपको एक सिंगल चार्ज पर 110 किमी का रेंज देती है.

Electric Bike, electric bike price, electric 2 wheeler, electric scooter

पेट्रोल की लगातार बढ़ रही कीमतों के बीच अब लोगों का रुझान इलेक्ट्रिक बाइक (Electric Bike) की ओर होने लगा है. कई कंपनियां अब मार्केट में नई-नई इलेक्ट्रिक स्‍कूटर और बाइक उतार रही हैं. देश में जहां टू व्हीलर इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक (Electric Bike) के लिए एथर और बजाज का नाम सामने आता है तो वहीं हमारे पड़ोसी देश यानी की नेपाल में फिलहाल यात्री मोटरसाइकिल्स का जलवा है. इस नेपाली ब्रैंड ने अपना दूसरा इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट लॉन्च कर दिया है. इस प्रोजेक्ट का नाम प्रोजेक्ट वन है.

बेहद शानदार है बाइक

नेपाल में फिलहाल इसने काफी लोकप्रियता हासिल की है. डिजाइन से ही ये गाड़ी बेहद शानदार नजर आ रही है. फ्रंट में आपको राउंड LED हेडलाइट देखने को मिलता है जो DRL के साथ आता है. वहीं प्रोजेक्ट वन सिंगल सीटर है. आउट पुट की अगर बात करें तो ये 14kW का पीक पावर और 480Nm का टॉर्क देती है. प्रोजेक्ट वन काफी हल्का है.

एक बार चार्ज करने पर जाती है 110 किमी तक

ये गाड़ी हर किसी पर फिट हो जाती है और इसका वजन भी सिर्फ 110 किलो है. इस पावर और वजन के साथ यात्री का कहना है कि ये 250cc मोटरसाइकिल्स को कड़ी टक्कर दे सकती है. इसकी स्पीड लिमिट 100 किमी प्रति घंटे की है तो वहीं ये आपको एक सिंगल चार्ज पर 110 किमी का रेंज देती है.

बुकिंग के लिए देने होंगे इतने रुपये

हालांकि यात्री मोटरसाइकिल्स ने फिलहाल इस बाइक के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दिया है. हालांकि ये एक दमदार बाइक साबित होने वाली है. इसके फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक्स लगे हुए हैं. फिलहाल इसकी कीमत 3.09 लाख रुपए हैं. वहीं बुकिंग के लिए आपको 10,000 नेपाली रुपया देना होगा. यात्री मोटरसाइकिल्स ने अब तक भारत में अपना प्लांट सेटअप नहीं किया है. ऐसे में ज्यादा से ज्यादा आप इस बाइक को आयात कर सकते हैं.

Published - May 2, 2021, 02:44 IST