Aadhaar Authentication: अब गाड़ी चलाने के लिए लर्नर्स लाइसेंस बनवाना हो या ड्राइविंग लाइसेंस रीन्यू करना हो, सब घर बैठे होगा – जरूरत होगी आपके आधार कार्ड की. यही नहीं, आको गाड़ी के अस्थायी रजिस्ट्रेशन के लिए भी रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस (RTO) जाने की जरूरत नहीं होगी. सरकार ने ऐलान किया है कि ऐसे कुल 18 काम आप ऑनलाइन ही घर से क सकेंगे. रोड, ट्रांसपोर्ट और हाइवे मंत्रालय ने आधार के जरिए ऑथेंटिफिकेशन प्रक्रिया पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.
केंद्र सरकार ने RC और ड्राइविंग लाइसेंस को भी 12-डिजिट के आधार से लिंक करने को लेकर ड्राफ्ट नोटिफिकेशन जारी किया है.
मंत्रालय के मुताबिक प्रक्रिया को आसान और कॉन्टेक्टलेस करने के लिए आधार के इस्तेमाल पर लोगों तक जागरुकता पहुंचाई जाएगी.
ये सुविधाएं होंगी ऑनलाइन –
इन सभी सुविधाओं का फायदा उठाने के लिए आपको आधार ऑथेंटिफिकेशन कराना होगा.
Certain services regarding Driving License and Certificate of Registration have been made completely online. Now these services can be availed without going to RTO. With Aadhaar authentication, on voluntary basis, anyone can get the benefit of these contactless services. pic.twitter.com/UBBvbbsGfG
— MORTHINDIA (@MORTHIndia) March 4, 2021
मंत्रालय ने कहा है कि प्रक्रिया ऑनलाइन होने से नागरिकों पर कंप्लायंस का बोझ घटेगा, सुविधाएं आसानी से हासिल होंगी और कॉन्टेक्टलेस रहेंगी. इससे RTO पर आने-जाने वाले लोग घटेंगे जिनसे इनका काम भी सुगम होगा.
अगर किसी के पास आधार जारी नहीं हुआ है तो वे आधार की आईडी स्लिप के जरिए इन सुविधाओं का फायदा उठा सकेंगे.