घर बैठे बनेगा लर्नर लाइसेंस और रीन्यू होगा ड्राइविंग लाइसेंस, आधार से हुआ मुमिकन

Aadhaar Authentication: केंद्र सरकार ने RC और ड्राइविंग लाइसेंस को भी 12-डिजिट के आधार से लिंक करने को लेकर ड्राफ्ट नोटिफिकेशन जारी किया है.

Aadhaar, Driving License, Learners License, Online License

Pic: Ministry Of Road, Transport and Highway

Pic: Ministry Of Road, Transport and Highway

Aadhaar Authentication: अब गाड़ी चलाने के लिए लर्नर्स लाइसेंस बनवाना हो या ड्राइविंग लाइसेंस रीन्यू करना हो, सब घर बैठे होगा – जरूरत होगी आपके आधार कार्ड की. यही नहीं, आको गाड़ी के अस्थायी रजिस्ट्रेशन के लिए भी रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस (RTO) जाने की जरूरत नहीं होगी. सरकार ने ऐलान किया है कि ऐसे कुल 18 काम आप ऑनलाइन ही घर से क सकेंगे. रोड, ट्रांसपोर्ट और हाइवे मंत्रालय ने आधार के जरिए ऑथेंटिफिकेशन प्रक्रिया पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.

केंद्र सरकार ने RC और ड्राइविंग लाइसेंस को भी 12-डिजिट के आधार से लिंक करने को लेकर ड्राफ्ट नोटिफिकेशन जारी किया है.

मंत्रालय के मुताबिक प्रक्रिया को आसान और कॉन्टेक्टलेस करने के लिए आधार के इस्तेमाल पर लोगों तक जागरुकता पहुंचाई जाएगी.

ये सुविधाएं होंगी ऑनलाइन –

  • लरनर्स लाइसेंस
  • ड्राइविंग लाइसेंस रीन्यू
  • ड्राइविंग लाइसेंस में पता बदलना
  • रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
  • अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट
  • गाड़ी के लिए अस्थायी रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन
  • मोटर व्हीकल के रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन
  • RC की कॉपी
  • RC के लिए NOC के लिए आवेदन
  • गाड़ी पर मालिकाना हक ट्रांसफर करने के लिए नोटिस और आवेदन
  • ड्राइवर ट्रेनिंग के लिए रजिस्ट्रेशन
  • हायर-पर्चेज अग्रीमेंट से जुड़े काम

इन सभी सुविधाओं का फायदा उठाने के लिए आपको आधार ऑथेंटिफिकेशन कराना होगा.

मंत्रालय ने कहा है कि प्रक्रिया ऑनलाइन होने से नागरिकों पर कंप्लायंस का बोझ घटेगा, सुविधाएं आसानी से हासिल होंगी और कॉन्टेक्टलेस रहेंगी. इससे RTO पर आने-जाने वाले लोग घटेंगे जिनसे इनका काम भी सुगम होगा.

अगर किसी के पास आधार जारी नहीं हुआ है तो वे आधार की आईडी स्लिप के जरिए इन सुविधाओं का फायदा उठा सकेंगे.

Published - March 5, 2021, 12:36 IST