25 लाख की ये कार महीने भर चलाएं, पसंद न आए तो कंपनी को लौटाएं

Kia India ने Carnival खरीदारों के लिए खास स्कीम उतारी है. अगर बायर कार से खुश नहीं हैं, तो वे 30 दिन के अंदर इसे कंपनी को लौटा सकते हैं.

car, car insurance, insurance premium

Representative image, आपको नो-क्लेम बोनस का फायदा लेकर कार इंश्योरेंस का प्रीमियम कोस्ट कम करना चाहिए.

Representative image, आपको नो-क्लेम बोनस का फायदा लेकर कार इंश्योरेंस का प्रीमियम कोस्ट कम करना चाहिए.

कोरोना संकट के दौर में सबसे खराब दिन देश का ऑटो सेक्टर देख रहा है. इसे देखते हुए कंपनी लगातार एक से बढ़कर एक लुभावनी स्कीम उतार रही हैं.

ऑटो कंपनी किया इंडिया (Kia India) ने अपनी MPV कार्निवल (Carnival) के खरीदारों के लिए एक विशेष योजना की पेशकश की है. इसके तहत MPV कार्निवल (Carnival) के निजी मालिक यदि वाहन से खुश नहीं हैं, तो वे खरीद के 30 दिन के अंदर इसे कंपनी को लौटा सकते हैं. इसके बदले उन्हें 95% तक रकम भी वापस की जाएगी.

कंपनी ने उतारी खास स्कीम

कंपनी ने इस स्कीम को संतुष्टि गारंटी योजना (Satisfaction Guarantee Scheme) नाम दिया है. किया इंडिया ने बयान में कहा है कि अपनी तरह की ये खास पेशकश कार्निवल के सभी एडिशंस पर उपलब्ध होगी.

इसमें शोरूम की 95 फीसदी लागत और पंजीकरण व फाइनेंस पर खर्च हुई लागत आदि कवर होगी. ग्राहक को यह सुनिश्चित करना होगा कि खरीद की तारीख से वाहन 1,500 किलोमीटर से अधिक नहीं चला हो.

इसके अलावा, कार में किसी तरह का डैमेज, खामी, पेंडिंग क्लेम भी नहीं होना चाहिए. कार पर किसी तरह का लोन नहीं होना चाहिए.

इसके अलावा सभी दस्तावेज और शुल्क सहित वाहन के हस्तांतरण के लिए एक मालिक का समझौता अनिवार्य होगा. वाहन बंधक मुक्त होना चाहिए और इसके लिए फाइनेंसर की ओर से NOC जमा किया जाना चाहिए.

ये हैं खास फीचर्स

किया कॉर्निवाल (Carnival) एक प्रीमियम सेगमेंट की MPV है, इस लिहाज से कंपनी ने इसमें कई बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया है.

इसमें 8 इंच के ट्च स्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम के साथ दूसरी पंक्ति (मिडल रो) में 10.1 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है.

इसके अलावा ये अन्य मॉडलों के तरह कंपनी के खास UVO कनेक्टिविटी तकनीक से लैस है. सेफ्टी के हिसाब से इस कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल और हिल एसिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं.

इसकी कीमत 24.95 लाख रुपये से लेकर 33.95 लाख रुपये के बीच है.

किया इंडिया के कार्यकारी निदेशक तेई-जिन पार्क ने कहा, ‘‘पिछले महीने हमने अपने ग्राहकों को उत्पादों और सेवाओं के जरिए प्रेरित करने को ब्रांड के तहत नया उद्देश्य पेश किया. ‘संतुष्टि गारंटी योजना’ इस दिशा में पहला कदम है.’’

Published - May 29, 2021, 02:47 IST