अगर आप नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके पास बेहतरीन मौका है. कई कंपनी इस अप्रैल के महीने में बंपर डिस्काउंट ऑफर (Discount Offers ) दे रही हैं. इनमें मारुति सुजुकी, रेनॉल्ट इंडिया, टाटा मोटर्स, हुंडई, होंडा आदि सभी कंपनियां शामिल हैं. ये कंपनियां कारों पर भारी छूट (Discount Offers ) दे रही हैं. ऐसे में इस समय आप इन कंपनियों के ऑफर का फायदा उठा सकते हैं और कम बजट में कार खरीद सकते हैं. आईए आपको बताते हैं कि कौन सी कंपनी कितनी छूट (Discount Offers ) दे रही है और आपके लिए कौन सी कार खरीदना सबसे अच्छा रहेगा.
मारुति सुजुकी लिमिटेड
मारुति नेक्सा मॉडल पर अधिकतम 57 रुपये की छूट दे रही है. वहीं एरिना मॉडल पर अधिकतम 35,000 रुपये की छूट मिल रही है. XL6 को छोड़कर सभी मॉडल्स पर इस महीने 25,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट मिल रहा है.
वहीं NEXA मॉडल की बात करें तो Maruti Baleno पर 33,000 रुपये की कुल छूट मिल रही है. मारुति Ignis पर 43, 000 रुपये तक की छूट मिल रही है. वहीं मारुति सियाज़ को 30,000 रुपये तक की छूट पर खरीदा जा सकता है. जबकि मारुति एक्सएलएस में इस महीने सिर्फ 4, 000 कॉर्पोरेट छूट है. मारुति एस क्रॉस पर 35000 रुपये की छूट मिलती है, लेकिन एस-क्रॉस सिग्मा 57,000 रुपये की छूट मिल रही है. जिसमें सिग्मा 8+ किट सहित नकद छूट के बदले 37,000 रुपये की छूट शामिल है.
एरिना मॉडल से, मारुति ऑल्टो को अधिकतम 35,000 रुपये की छूट पर लाया जा सकता है. एस-प्रेसो को 32,000 रुपये की छूट, सेलेरियो को 33,000 रुपये की छूट का लाभ उठाया जा सकता है. जबकि मारुति वैगन आर CNG वैरिएंट पर कुल 31,000 रुपये की छूट मिलती है और पेट्रोल वैरिएंट पर इस महीने 26,000 रुपये की छूट मिलती है.
Hyundai Motors
Hyundai अपनी सैंट्रो कार पर 35 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है. वहीं ग्रैंड i10 Nios पर 45 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. वहीं Aura पर भी 45 हजार रुपये तक की छूट मिल रही है. इतना ही नहीं i20 पर 15 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. इसी के साथ Hyundai अपनी इलेक्ट्रिक कार Kona पर भी 1.5 रुपये तक का कैश डिस्काउंट दे रही है।
रेनॉल्ट इंडिया
रेनॉल्ट कम ब्याज दरों के साथ Kwid, Triber, Duster, Kiger पर अप्रैल स्पेशल ऑफर में 65,000 रुपये तक का डिस्काउंट बेनिफिट दे रही है. कंपनी सभी नए रेनॉल्ट Kwid मॉडल पर 40,000 रुपये के डिस्काउंट बेनेफिट्स दे रही है. Renault Triber BS6 मॉडल पर 45,000 रुपये की छूट मिल रही है. रेनॉल्ट डस्टर मॉडल 90,000 रुपये तक की छूट मिल रही है.
टाटा मोटर्स
टाटा ने बिक्री तेज करने के लिए अपने विभिन्न मॉडलों पर छूट की पेशकश की है. टाटा हैरियर 65,000 रुपये तक के ऑफर के साथ उपलब्ध है। Tata Tiago 25,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। सभी नए नेक्सॉन को 15,000 रुपये की छूट के साथ खरीदा जा सकता है. जबकि टाटा टिगोर 30,000 रुपये की छूट पर उपलब्ध है. टाटा मोटर्स कॉरपोरेट्स के लिए विशेष ऑफर भी दे रही है. हालांकि टाटा सफारी पर कोई छूट नहीं है.
होंडा
होंडा पूरे देश में कारों पर 38,000 रुपये तक की छूट दे रही है. यह ऑफर होंडा अमेज, पांचवीं-जीन सिटी, जैज और डब्ल्यूआर-वी जैसे मॉडलों पर हैं और 30 अप्रैल 2021 तक सभी अधिकृत कंपनी डीलरशिप के माध्यम से उपलब्ध हैं. Honda Amaze अधिकतम 38,000 रुपये की छूट दे रही है. वहीं जेन होंडा सिटी 10,000 रुपये की छूट दे रही है. Honda WR-V में 32,500 रुपये का डिस्काउंट ऑफर है. सरकारी कर्मचारियों और कॉर्पोरेटों को विशेष छूट और लाभ भी दिए जा रहे हैं.
कंपनियों के ये सभी ऑफर 30 अप्रैल 2021 तक पूरे देश में मान्य हैं. लेकिन डीलरशिप से लेकर जिले और शहरों में इनमें अंतर हो सकता है.