हीरो मोटोकॉर्प गुरुग्राम में स्थापित करेगी 100 बेड का कोविड सेंटर

100-Bed Covid Care Centre In Gurugram: गुरुग्राम के उपायुक्त यश गर्ग ने कहा, "कोविड केयर सेंटर हमारे चिकित्सा ढांचे को बढ़ाने में मदद करेगा.

hero moto, two wheeler, covid-19, manufacturing plants, lockdown

PTI

PTI

Covid Care Centre In Gurugram: टू-व्हीलर मार्केट लीडर हीरो मोटोकॉर्प ने शनिवार को कहा है कि उसने गुरुग्राम के जिला प्रशासन के साथ मिलकर गुरुग्राम में 100-बेड का कोविड केयर सेंटर (Covid Care Centre In Gurugram) स्थापित किया है.

हीरो मोटोकॉर्प ने एक बयान में कहा कि कंपनी अपने कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) प्लेटफॉर्म “हीरो वी केयर” के तहत गुरुग्राम के सेक्टर 14 में गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज में केंद्र की स्थापना का समर्थन कर रही है.

सेंटर हमारे चिकित्सा ढांचे को बढ़ाने में मदद करेगा

गुरुग्राम के उपायुक्त यश गर्ग ने कहा, “कोविड केयर सेंटर हमारे चिकित्सा ढांचे को बढ़ाने में मदद करेगा और हमें जिले में प्रभावित लोगों के लिए राहत गतिविधियों का दायरा बढ़ाने में सक्षम बनाएगा.”

सार्वजनिक-निजी भागीदारी का शानदार उदाहरण

यह बताते हुए कि यह समाज के बड़े उद्देश्य में योगदान देने में सार्वजनिक-निजी भागीदारी का शानदार उदाहरण है, उन्होंने कहा, “इस तरह के चुनौतीपूर्ण समय में, हम अधिक कॉर्पोरेट्स और निजी संगठनों से इसी तरह की पहल के लिए आगे आने का आग्रह करते हैं.”

हीरो मोटोकॉर्प के हेड- कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) और कॉरपोरेट कम्युनिकेशन भारतेंदु काबी ने कहा कि 100 बेड का यह कोविड केयर सेंटर गुरुग्राम में हेल्थकेयर इंफ्रास्ट्रक्चर को सपोर्ट करने में काफी मदद करेगा.

महामारी की दूसरी लहर के खिलाफ लड़ाई में कंपनी सक्रिय भूमिका निभा रही है. हाल ही में हरिद्वार में रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम, कनखल (RMSK) के साथ भागीदारी की थी, ताकि उनकी स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को मजबूत किया जा सके.

इसके अलावा दिल्ली, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, गुजरात सहित राज्यों में कोविड-19 अस्पतालों को भी सहायता प्रदान की जा रही है.

लगातार सामने आ रहे कोरोना के मरीज

देश में कोरोना के मरीज लगातार सामने आ रहे हैं. 14 मई को देश में एक दिन में 3.26 लाख से ज्यादा नए मरीज मिलने से कुल संक्रमण का आंकड़ा 2.43 करोड़ के पार निकल गया है. वहीं पिछले 24 घंटों में 3890 लोगों की कोविड-19 संक्रमण की वजह से जान गई है. देश में अब तक कुल 2,66,207 लोगों की मौत हो चुकी है.

Published - May 16, 2021, 11:45 IST