कार लोन लेने से पहले इन बातों का रखें ध्‍यान, कभी नहीं होंगे परेशान

Car Loan: मार्केट में कार लोन के कई ऑप्शन मौजूद हैं. इस वजह से कस्टमर्स अक्सर उलझन में पड़ जाते हैं. यहां हम आपकी इसी मुश्किल को दूर कर रहे हैं.

PMMY, MUDRA LOAN, TARUN, SHISHU, KISHORE, LOAN

फर्स्टटाइम कार खरीद रहे हैं और आपको लोन (Car Loan) की जरूरत है तो ये चीजें ध्यान में रखना जरूरी हैमार्केट में सरकारी बैंक के अलावा निजी बैंक एवं फाइनेंस कंपनियां कार लोन देती हैं.

अभी मार्केट में 7.25% से लेकर 10.50% तक के ब्याज पर कार लोन (Car Loan) मिल रहा हैकंपनियां लोन के मूल्य के आधार पर 0.25% से लेकर 1.5% तक प्रोसेसिंग फीस भी चार्ज करती हैंमार्केट में उपलब्ध कई विकल्प की वजह से ग्राहक उलझन में पड़ जाते हैं और अपने लिए कौन सा विकल्प सही है वह पता करने में मुश्किल का सामना करते हैं.

कौन सा विकल्प सही है ये कैसे पता लगाएं?

लोन मार्केट के एक्सपर्ट बताते हैं कि कार एक डेप्रीशिएटिंग एसेट हैइसलिए कार लोन (Car Loan) लेते समय सावधानी रखना जरूरी हैब्याज दर के साथ-साथ प्रीपेमेंट चार्जेजप्रोसेसिंग फीस और अन्य चार्जेज को समझना जरूरी हैयदि आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो बैंक के साथे अच्छे रेट के लिए नेगोशिएशन करना चाहिए और चार्जेज में डिस्काउन्ट मांगना चाहिए.

कम अवधि के लिए लोन लें

मार्केट एक्सपर्ट कम अवधि के लिए कार लोन (Car Loan) की सलाह देते हैं, इससे आपकी EMI ज्यादा होगी मगर ब्‍याज खर्च का बोझ कम हो जाएगा.

मान लीजिए कि आपने लाख रुपये का 9.5% रेट पर लिया है तो साल के कार लोन के लिए 20,099 रुपये की किस्‍त बनेगी. यदि आप साल के लिए लोन लेंगे तो आपको हर माह 11,929 रुपये किस्त का भुगतान करना होगा.

साल के लोन में आपकी EMI ज्यादा है आप 1.64 लाख रुपये ब्‍याज दे रहे हैं जबकि साल की अवधि पर आप 3.45 लाख रुपये ब्‍याज दे रहे हैं. इसलिए कम अवधि का विकल्प बेहतर है.

फर्स्टटाइम कार लोन लेने वाले क्या करें?

कई वेबसाइट कार लोन की तुलना करती हैं और EMI कैलकुलेट करती हैंऐसी वेबसाइट से जानकारी कलेक्‍ट करेंबैंकों की ब्याज दर के बारे में जानकारी हासिल करें और सबसे कम ब्याज वाले बैंक का चुनाव करें.

इन गलतियों से बचें

– अगर आपकी कार लोन एप्लिकेशन रिजेक्ट हो चुकी है तो अलगअलग बैंक में एप्लाई न करें. इससे रिजेक्शन के चांस बढ़ जाते हैं.

– एक साथ कई बैंकों में एप्लिकेशन न भेजें क्योंकि उससे आपके क्रेडिट स्कोर पर असर पड़ता है.

– डीलर ने जो ऑफर दिया हो वह सबसे बेस्ट है ऐसा मानना बड़ी गलती हैडीलर अपना मार्जिन रखके आपको ऑफर देता हैअन्य विकल्प ढूंढे.

– जिस कार की सर्विस कास्‍ट अधिक हो ऐसी कार न खरीदें क्योंकि कार लोन की EMI भरने के साथ साथ आपको इंश्‍योरेंस प्रीमियम का भुगतान भी करना पड़ेगा.

– चार्जेज को ध्यान से पढ़े बगैर लोनऑफर स्वीकार न करें.

– प्रोसेसिंग फीस और GST की डिटेल जाने बगैर ऑफर स्वीकार न करें.

– नेगोशिएट किए बिना ऑफर न स्वीकारें.

ये चीजें भी जरूरी हैं 

– पहले कार पसंद करेंउसका बजट फिक्स कर लें फिर कार लोन के विकल्प पसंद करें.

– कितनी EMI आपके पॉकेट के लिए सही है इसका बजट रखें.

– फेस्टिवल या डिस्काउन्ट सीजन के दौरान स्‍पेशल रेट का फायदा मिल सकता है तो ऐसे मौके पर नजर रखें.

– अपनी इनकम के हिसाब से ही लोन की रकम फिक्स करें वरना ज्यादा लोन की ऐप्लीकेशन रिजेक्ट हो सकती है.

– कार का इंश्‍योरेंस प्रीमियम कितना है ये भी चेक करें क्योंकि यह एक रेकरिंग खर्च है.

कार लोन के सबसे कम ब्याज की तुलना (10लाख रुपये तक के लोन साल की अवधि के लिए)

बैंक सालाना रेट प्रोसेसिंग फीस
बैंक ऑफ बड़ौदा 7.25% लोन अमांउट की 0.50%, अधिकतम 10,000 रुपये+GST
केनरा बैंक 7.30% लोन अमांउट की 0.20%, मिनिमम 1,000 रुपये-अधिकतम 5,000 (T&C)
AXIS बैंक 8.70% मिनिमम 3,500 रुपये और अधिकतम 5,500 रुपये
SBI 7.70% 1,000 रुपये +GST onwards
ICICI बैंक 7.90% लोन अमांउट की 0.50%
Published - May 12, 2021, 07:42 IST