कार इंश्‍योरेंस पॉलिसी हो गई है लैप्‍स, इन आसान तरीकों से कराएं रिन्यूवल

Car Insurance Renewal: इंश्‍योरेंस कंपनियां आमतौर पर तय तारीख से 15 से 30 दिन का ग्रेस पीरियड देती हैं. आप इस दौरान अपना प्रीमियम भर सकते हैं

Motor Insurance Claim, motor insurance, insurance, accident, theft, car insurance, policy renewal

Car Insurance Renewal: किसी भी कार को चलाने के लिए कार इंश्‍योरेंस काफी जरूरी होता है. इसकी वैधता खत्म हो जाने के बाद हमें जल्द ही कार इंश्योरेंस रिन्यूवल (Car Insurance Renewal) करवाना होता है.

अगर आपकी पॉलिसी लैप्स होती है और उसके बाद कार को कोई नुकसान होता है, तो आपको काफी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है. कार इंश्योरेंस रिन्यूवल करवाने के दो तरीके यहां हम बताने जा रहे हैं.

ग्रेस पीरियड में भर सकते हैं इंश्‍योरेंस

इंश्‍योरेंस कंपनियां आमतौर पर तय तारीख से 15 से 30 दिन का ग्रेस पीरियड देती हैं. आप इस दौरान अपना प्रीमियम भर सकते हैं. अगर आप ग्रेस पीरियड में भी ऐसा नहीं करते हैं, तो नई कार इंश्‍योरेंस पॉलिसी खरीदनी पड़ती है.

ऑफलाइन और ऑनलाइन इंश्योरेंस रिन्यूवल

इस तरीके से कार इंश्योरेंस करवाने के लिए आपको किसी इंश्योरेंस एजेंट से मिलना होता है या फिर इनके ऑफिस पर जाकर पैसे देकर अपना कार इंश्योरेंस रिन्यू करवाना होता है.

दूसरा तरीका ऑनलाइन वाला है. इसमें आप जिस कंपनी का कार इंश्योरेंस लेना चाहते हैं, आपको उस कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कार इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदना पड़ता है.

कार इंश्योरेंस ऐसे कराएं ऑनलाइन रिन्यू

-इंश्‍योरेंस एजेंसी की वेबसाइट में लॉग-इन करें.
-मौजूदा पॉलिसी रिन्‍यू करने का ऑप्शन चुनें.
-मौजूदा पॉलिसी नंबर और ईमेल आईडी डालकर ऑनलाइन फॉर्म भरें.
-नई पॉलिसी के प्रीमियम का कोटेशन दिखाई देगा.
-कोटेशन से आप सहमत हैं तो रिन्‍यूअल के लिए आगे बढ़ें. नहीं तो दूसरी इंश्‍योरेंस एजेंसी में स्विच करें और बेहतर विकल्‍प देखें.
-कोटेशन स्‍वीकार करने पर प्रीमियम की पेमेंट तुरंत हो सकती है.
-डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या अन्‍य ऑनलाइन वॉलेट से पेंमेंट की जा सकती है.
-पेमेंट के बाद आपके ईमेल पर एक एकनॉलेजमेंट आएगा.
-आपको ईमेल आईडी पर रिन्‍यू किए गए पॉलिसी डॉक्‍यूमेंट प्राप्‍त होंगे.

एक बार डॉक्यूमेंट चेक कर लें

पॉलिसी रिन्यू होने के बाद एक बार अपने डॉक्यूमेंट चेक कर लें. आपके पॉलिसी की सॉफ्ट कॉपी भी वैध डॉक्यूमेंट है, लेकिन एक बार इसे चेक कर लें कि आपके पॉलिसी या आपकी कार की डिटेल्स में कोई गड़बड़ी तो नहीं है.

अगर कोई गड़बड़ी मिलती है तो उसे तुरंत आसानी से बदलवाया जा सकता है.

रिन्यूअल के दौरान इन बातों का रखें ध्यान

रिन्‍यूअल के समय ऑनलाइन उपलब्ध विभिन्न विकल्पों का मूल्यांकन करना वास्तव में एक महत्वपूर्ण पैरामीटर है.

बीमाकर्ताओं के साथ बेहतर विकल्प उपलब्ध हैं या नहीं, यह जांचने के लिए सुविधाओं, प्रीमियम लागत, इंश्‍योर्ड डिक्‍लेयर्स वैल्‍यू (आईडीवी) आदि की स्पष्ट रूप से जांच करनी चाहिए.

कॉम्प्रिहेंसिव प्‍लान का विकल्‍प देखें

अगर किसी के पास थर्ड पार्टी इंश्‍योरेंस प्‍लान है, तो कॉम्प्रिहेंसिव प्‍लान का विकल्‍प देखना चाहिए. इसमें थर्ड पार्टी के साथ ऑन डैमेज दोनों कवर होते हैं.

Published - June 15, 2021, 01:21 IST