BMW Group डॉक्टर्स के लिए लाया स्‍पेशल ऑफर, फ्री में दे रहा ये सर्विस, ऐसे उठाएं फायदा

BMW: यह सुविधा सिर्फ डॉक्टर्स के लिए उपलब्ध कराई गयी है. सिर्फ इतना ही नहीं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन से जुड़े अस्पताल व क्लिनिक इस सर्विस का लाभ ले सकते हैं.

bmw new launches, BMW new car, BMW 6GT Price, BMW 6GT features, BMW 6GT latest news, BMW India

जर्मन प्रीमियम कार निर्माता बीएमडब्ल्यू ग्रुप (BMW) ने डॉक्टर्स के लिए स्पेशल कस्टमर सपोर्ट की शुरुआत की है जिसके तहत जिन डॉक्टर्स के पास बीएमडब्ल्यू/मिनी कार या बीएमडब्ल्यू (BMW) मोटराड बाइक है, उन्हें डीलर्स 1 जून से लेकर 30 सितंबर तक मुफ्त इंजन याल सर्विस उपलब्ध कराने वाले हैं. इस सर्विस का लाभ लेने के लिए ग्राहक कंपनी (BMW) के वेबसाइट पर रजिस्टर कर सकते है.

सिर्फ डॉक्‍टर्स के लिए है ऑफर

देश में कोरोना से लड़ने में दिन रात डॉक्टर्स लगे हुए हैं, ऐसे में ऑटो जगत की तरफ से बीएमडब्ल्यू (BMW) सामने आई है और उन्हें स्पेशल सर्विस प्रदान की जा रही है. यह सुविधा सिर्फ डॉक्टर्स के लिए उपलब्ध कराई गयी है. सिर्फ इतना ही नहीं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन से जुड़े अस्पताल व क्लिनिक इस सर्विस का लाभ ले सकते हैं.

बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया ने एक बयान में कहा कि कंडीशन बेस्ड सर्विस (सीबीएस) के तहत इंजन ऑयल सर्विस वाले वाहन कॉम्प्लिमेंट्री सर्विस का लाभ उठाने के पात्र होंगे. बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया देश में मोटरराड ब्रांड की बाइक्स के अलावा बीएमडब्ल्यू और मिनी ब्रांड की कारों की बिक्री भी करती है.

इस तरह ले सकते हैं ऑफर का फायदा

डॉक्टर्स, अस्पताल या किसी भी क्लिनिक को इस सर्विस का लाभ लेने के लिए कंपनी की www।bmw-contactless।in पर जाकर रजिस्टर करना होगा। वहीं जिन भी डॉक्टर्स के पास बीएमडब्ल्यू मोटराड बाइक है, वह अपने निकटतम बीएमडब्ल्यू मोटोराड डीलरशिप से अधिक जानकारी के लिए संपर्क कर सकते हैं.

कंपनी ने कहा कि बीएमडब्ल्यू मोटरराड बाइक रखने वाले डॉक्टरों को इस सेवा का लाभ उठाने के लिए अपने नजदीकी बीएमडब्ल्यू मोटरराड अधिकृत डीलरशिप से संपर्क करना चाहिए.

बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के प्रेसिडेंट विक्रम पावाह ने कहा, ” बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया की प्रतिबद्धता को जारी रखते हुए डॉक्टरों के लिए विशेष सेवा की शुरुआत की गई है, उनकी बीएमडब्ल्यू, मिनी कारों और बीएमडब्ल्यू मोटरराड बाइक के लिए इस तरह की सेवा की पेशकश करना हमारे लिए खुशी की बात है.”

(PTI इनपुट के साथ)

Published - May 28, 2021, 02:12 IST