लग्जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्लू (BMW) की इंडियन मार्केट में पैठ बनाने की कवायद जारी है. जर्मन कंपनी ने पॉपुलर सीरीज 6 GT का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया है. इस सेडान मॉडल की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 67.90 लाख रुपए है. जबकि इसका टॉप मॉडल 77.90 लाख रुपए में उपलब्ध है.
तीन वेरिएंट्स में मिलेगी कार
लॉन्चिंग के दौरान BMW के ग्रुप इंडिया प्रेसीडेंट विक्रम पावा ने इसकी खूबियां बताई. कंपनी ने इसे तीन वेरिएंट्स में उतारा है. इनमें 630i, 620d और शामिल हैं. नई 6 Series Gran Tourer कार कूपे-स्टाइल डिजाइन में आती है. मौजूदा 5 सीरीज के मुकाबले यह ज्यादा लंबी है. इसके अलावा इसमें ज्यादा जगह और आरामदायक यात्रा का अहसास मिलता है. यह कार भारतीय बाजार में तीन इंजन में आती है. इनमें दो डीजल और एक पेट्रोल इंजन शामिल है.
इसमें ग्राहकों को 2.0-लीटर डीजल, 3.0-लीटर डीजल और 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है. यह कार 5,000 Rpm पर 255 bhp की मैक्सिमम पावर और 1,550 से 4,400 Rpm पर 400 Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करती है. इसका इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है. इसमें 250 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है. वहीं, यह कार महज 6.5 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर लेती है.
दो-पार्ट का पैनोरमिक सनरूफ
इसमें नया 12.3-इंच का टचस्क्रीन के साथ वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी मिलती है. दूसरे स्टैंडर्ड फीचर्स की बात करें, तो इसमें 12.3-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एंबीएंट लाइटिंग, 360-डिग्री कैमरा, 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं. यह कार दो डिजाइन ट्रिम्स में आती है. इनमें Luxury Line और M Sport शामिल हैं. इसके फ्रंट में अपडेटेड किडनी ग्रिल, रीस्टाइल हेडलाइट्स और रिवाइज्ड बंपर्स दिए गए. रियर सेक्शन में नई टेललाइट्स और पहले जैसा नॉच ब्लैक डिजाइन दिया गया है. नए अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. LED अडाप्टिव हेडलाइट बतौर स्टैंडर्ड दिया गया है. हालांकि, ग्राहकों को इसमें लेजरलाइट हेडलैंप्स का भी विकल्प मिलता है. दो-पार्ट का बड़ा पैनोरमिक सनरूफ मिलता है.