बेंटली ने बेंटायगा SUV का नया वर्जन पेश किया, कीमत 4.10 करोड़ रखी

Bentley- कंपनी की रिलीज में कहा गया है कि इसमें नई पीढ़ी का इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा है जो कि 10.9 इंच स्कीन, सुपर हाई रेजॉल्यूशन ग्राफिक्स और जबरदस्त कनेक्टिविटी के साथ आता है.

Bentley, Bentley 2021, Bentley new SUV, Bentley launch

ब्रिटेन के लग्जरी कार ब्रैंड बेंटली मोटर्स ने मंगलवार को बेंटायगा एसयूवी फेसलिफ्ट वर्जन को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया हैइस गाड़ी की कीमत 4.10 करोड़ रुपये (एक्सशोरूमदिल्लीरखी गई है. बेंटली की नई बेयॉन्ड 100 बिजनेस स्ट्रैटेजी के हिस्से के तौर पर लॉन्च की गई बेंटायगा एसयूवी 4.0 लीटर ट्विन टर्बोचार्ज्ड V8 पेट्रोल इंजन के साथ आती है.

कंपनी की रिलीज में कहा गया है कि इसमें नई पीढ़ी का इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा है जो कि 10.9 इंच स्कीनसुपर हाई रेजॉल्यूशन ग्राफिक्स और जबरदस्त कनेक्टिविटी के साथ आता है. रिलीज में कहा गया है, “लग्जरी मोबिलिटी में बेंटली एक वर्ल्ड लीडर है और यह ऑटोमोटिव दुनिया में नई लग्जरी को परिभाषित करती है. इस रेंज की नई कड़ी में नई बेंटायगा पेश की गई है. यह जबरदस्त परफॉर्मेंस, डिजाइन और लग्जरी के साथ आती है.”

बेंटली मोटर्स की आधिकारिक डीलरशिप एक्सक्लूसिव मोटर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर सत्य बागला ने कहा, “हम भारतीय ग्राहकों के लिए नई बेंटायगा पेश करते हुए काफी खुश हैं. बेंटली पिछले 100 वर्षों से लग्जरी ऑटोमोटिव में सबसे आगे रही है और नई बेंटायगा डिजाइन और इंजीनयरिंग का करिश्मा है. यह बेंटली की यात्रा में एक अगला कदम है.”

रिलीज के मुताबिक, नई बेंटायगा को फर्स्ट-जनरेशन मॉडल की लोकप्रियता के हिसाब से तैयार किया गया है. इसकी 20,000 से ज्यादा गाड़ियां हाथ से तैयार की गई हैं.

रिलीज में कहा गया है कि फ्रंट और रियर के नए एक्सटीरियर डिजाइन बेंटली की नई डिजाइन सोच को दिखाते हैं. यह मस्कुलर भी दिखती है और शानदार भी है. इसमें बेहतरीन इंटीरियर फीचर हैं. पूरी तरह से नई सीटों के साथ ज्यादा लेगरूम इसमें दिया गया है. इसमें यह भी कहा गया है कि वायरलेस एप्पल कारप्ले अब स्टैंडर्ड होगा और इसमें एंड्रॉयड ऑटो के रिफ्रेश्ड वर्जन को भी लाया गया है.

Published - March 16, 2021, 07:20 IST