देश में लॉन्च हुआ ये शानदार स्‍कूटर, 5 हजार रुपये में करा सकते हैं बुक

Aprilia SXR 125: अप्रिलिया एसएक्सआर 125 एसएक्सआर 160 का एक छोटा संस्करण है, जिसे पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किया गया था.

Aprilia SXR 125, piaggio, scooters, aprilia, aprilia sxr

Aprilia SXR 125: दोपहिया वाहन निर्माता पियाजियो ने भारतीय बाजार में अपना नया मैक्सी स्कूटर पेश किया है. वाहन निर्माता कंपनी ने Aprilia SXR 125 मैक्सी स्कूटर को लॉन्च कर दिया है. इस स्कूटर को कंपनी ने वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है. इस स्‍कूटर की बुकिंग शुरू हो गई है. इसे सिर्फ 5 हजार रुपये की रिफंडेबल टोकन मनी के साथ बुक कराया जा सकता है. अप्रिलिया एसएक्सआर 125 एसएक्सआर 160 का एक छोटा संस्करण है, जिसे पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किया गया था. दोनों ही स्कूटर स्पोर्टी लुक और आकर्षक डिज़ाइन के साथ आते हैं.

दोपहिया वाहन निर्माता पियाजियो ने भारतीय बाजार में अपना नया मैक्सी स्कूटर अप्रिलिया एसएक्सआर 125 पेश किया है. हालांकि कंपनी द्वारा कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन पिआगियो की वेबसाइट को नए स्कूटर के साथ अपडेट किया गया है.

जाने कितनी है कीमत

ये स्कूटर 1,14,994 रुपये (एक्स-शोरूम, पुणे) और 1,16,358 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत के साथ आता है. पियाजियो ने इस स्कूटर को लाल, सफेद, नीले और काले रंग विकल्पों के साथ लॉन्च किया है.

इंजन और पावर

कंपनी ने इस स्कूटर (Aprilia SXR 125) में 125cc सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया है जो कि 7b600rpm पर 9.4bhp की अधिकतम पावर और 6,250rpm पर 9.2Nm टॉर्क जनरेट करता है. इंजन CVT गियरबॉक्स के साथ आता है. इस स्कूटर में ट्यूबलेस टायर्स से लैस 12 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं, जबकि SXR 160 स्कूटर में 14 इंच के पहिए हैं.

दिखने में है शानदार

अप्रिलिया एसएक्सआर 125 में फ्रंट स्टोरेज कंपार्टमेंट, 7 लीटर फ्यूल टैंक, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एलसीडी डैशबोर्ड, बेहतर स्पेस सीट स्टोरेज के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल और सभी राइडर जानकारी का बड़ा डिस्प्ले है. इसमें फुल-एलईडी लाइटिंग सेटअप है जो भारतीय स्कूटरों में अभी भी एक प्रीमियम फीचर है. स्कूटर में लम्बी विंडस्क्रीन और लॉक करने योग्य फ्रंट स्टोरेज कम्पार्टमेंट भी है.

फ्रंट में, इसमें 220MM डिस्क ब्रेक और रियर टायर पर 140MM ब्रेक है. पारंपरिक टेलीस्कोपिक कांटे और मोनोशॉक के साथ सीबीएस (कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम) के साथ. बाजार में एसएक्सआर 160 स्कूटर की कीमत 1.27 लाख रुपये है. पियाजियो स्कूटर का मुकाबला सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट 125 से होगा.

Published - May 3, 2021, 02:47 IST