अहमदाबाद RTO में गाड़ी के पसंदीदा नंबर के लिए चुकानी होगी इतनी रकम, ई-ऑक्शनिंग से मिलेंगे नंबर

अहमदाबाद RTO पुरानी और नई सीरीज के नंबरों का ई-ऑक्शन करने वाला है. इसमें गोल्डन और सिल्वर सीरीज के नंबर होंगे. यानी आप अपने पसंदीदा नंबर तलाश कर पाएंगे.

CAR LOAN, BANK LOWEST INTEREST RATES FOR CAR LOAN, KIA, Bankbazaar.com, PUNJAB AND SINDH BANK

बैंक कार लोन के लिए योग्यता को कैलकुलेट करने के लिए अतिरिक्त मापदंड भी रखते हैं. इसमें कार की उम्र, मॉडल और स्थिति जैसी चीजें शामिल हैं

बैंक कार लोन के लिए योग्यता को कैलकुलेट करने के लिए अतिरिक्त मापदंड भी रखते हैं. इसमें कार की उम्र, मॉडल और स्थिति जैसी चीजें शामिल हैं

अगर आपने गुजरात के अहमदाबाद में वाहन खरीदा है और आपने अभी तक आपके रजिस्टर्ड वाहन का नंबर इस उम्मीद में नहीं लिया कि आप अपना पसंदीदा नंबर ले सकें तो आपका इंतजार खत्म हो गया है.

अहमदाबाद RTO पुरानी और नई सीरीज के नंबरों का ई-ऑक्शन करने वाला है. इसमें गोल्डन और सिल्वर सीरीज के नंबर होंगे. यानी आप अपने पसंदीदा नंबर तलाश कर पाएंगे.

अहमदाबाद RTO टू-व्हीलर में 70 पुरानी सीरीज और फोर व्हीलर में 24 सीरीज में बाकी बचे गोल्डन और सिल्वर नंबरों का ई-ऑक्शन करेगी. इसके लिए आपको 21 से 23 मई तक रजिस्ट्रेशन कराना होगा.

जबकि ई-ऑक्शन (निलामी) 24 से 26 तारीख के बीच होगी. कोरोना के कारण सबकुछ ऑनलाइन होगा.

21 मई से रजिस्ट्रेशन और 24 मई से ऑक्शनिंग शुरू

RTO में बाइक की अभी की सीरीज GJ-01-VK समाप्त होने वाली है. जबकि कार में GJ-01-WB सीरीज थोड़े ही दिनों में समाप्त होने वाली है. अब नइ सीरीज खुलेगी जिसमें लोग भाग ले सकेंगे.

ई-ऑक्शन के रजिस्ट्रेशन 21 मई को दोपहर 12 बजे से शुरू होगा और 23 मई रात 12 बजे तक चलेगा.

जबकि ई-ऑक्शन 24 मई को दोपहर 12 बजे से शुरू होकर 26 मई दोपहर 12 बजे पूर्ण होगा. अगर आप ई-ऑक्शन में भाग लेना चाहते हैं तो आपको आरटीओ की वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. उसके बाद ही आप नीलामी में भाग ले सकेंगे.

ऑक्शन की प्रक्रिया पूर्ण होने के 5 दिन क अंदर बिड अमाउंट के पैसे जमा करने होंगे.

अगर आवेदक इन दिनों के अंदर पैसा नहीं चुकाता है तो बेस प्राइस की रकम जो उसने भरी है वो जब्त हो जाएगी और दोबारा निलामी होगी.

ये है बेस कीमत

गोल्डन नंबर के लिए टू-व्हीलर में फीस 8,000 रुपये और फोर-व्हीलर के लिए 40 हजार रुपये तय की गई है. जबकि टू और थ्री-व्हीलर के लिए फीस 3,500 रुपये और फोर व्हीलर के लिए फीस 15,000 रुपये तय की गई है.

बाकी के नंबरों के लिए टू और थ्री-व्हीलर में फीस 2,000 और फोर-व्हीलर के लिए 8,000 रुपये तय की गई है.

Published - May 15, 2021, 03:36 IST