Affordable Bikes In India: पेट्रोल की कीमत रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच रही हैं. ऐसे में ज्यादातर लोग अब ऐसी बाइक खरीदना चाहते हैं जो दिखने में तो अच्छी हो ही उसका माइलेज भी बेहद शानदार हो. एक बार टैंक फुल कराने पर उन्हें जल्दी पेट्रोल भरवाने की जरूरत न हो. वहीं कोरोना महामारी के चलते भी लोग अब बाइक (Affordable Bikes) खरीदना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. लोग अब सार्वजनिक परिवहन को नजरअंदाज कर रहे हैं. अगर आप भी ऐसी बाइक खरीदना चाहते हैं जो दिखने में अच्छी होने के साथ शानदार माइलेज भी देती हो तो हम आपको ऐसी 4 बाइक (Affordable Bikes) के बारे में बताने जा रहे हैं. ये बाइक शानदार माइलेज तो देती ही हैं साथ ही इनकी कीमत भी काफी कम है. वहीं ये सभी बाइक (Bikes) बेहद आरामदायक भी हैं.
बजाज सीटी 100
यह कम रखरखाव और शानदार माइलेज देने के साथ अच्छी इंजन पॉवर के साथ आती है. ये सबसे सस्ती बाइक में से एक है. यह सिंगल सिलेंडर 102cc 4 स्ट्रोक इंजन से लैस है. सीटी 100 में फ्यूल टैंक की क्षमता 10.5 लीटर है और यह 90kmpl का माइलेज देती है. बाइक में सीबीएस (कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम) के साथ रियर और फ्रंट व्हील दोनों पर 4-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और ड्रम ब्रेक हैं. बाइक की दिल्ली में कीमत 49, 152 (एक्स-शोरूम) है.
Bajaj Platina 110 ABS
यह बजाज के सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडलों में से एक है. प्लेटिना 110 में सिंगल-सिलेंडर 115 सीसी एयर-कूल्ड बीएस 6 इंजन है, जिसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के लिए रखा गया है. एंटी-लॉक ब्रेकिंग तकनीक की पेशकश करने के लिए यह अपने सेगमेंट में एकमात्र बाइक है. यह 80-90 kmpl का माइलेज देती है. बाइक की कीमत 65,926 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है.
TVS Sport
यह बाइक 109.7cc, सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड BS6 कंप्लीट इंजन के साथ आती है. इसी के साथ ही ये 75-90kmpl का माइलेज आराम से दे देती है. टीवीएस स्पोर्ट फ्रंट और रियर दोनों पर ड्रम ब्रेक के साथ आती है. इसका वजन 110 किलोग्राम है और इसमें 10 लीटर की ईंधन टैंक क्षमता है. कीमत 55,885 के करीब है.
Hero Splendor Plus
ये बाइक 97.2cc, एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर BS6 इंजन से लैस है जो 70 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज देती है. बजाज CT100 की तरह ही, स्प्लेंडर प्लस भी संयुक्त ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) के साथ आगे और पीछे दोनों तरफ ड्रम ब्रेक के साथ आती है. इसका वजन 112 किलोग्राम है और इसकी ईंधन टैंक क्षमता 9.8 लीटर है. नया बीएस 6 संस्करण 5 वेरिएंट और 8 रंगों में उपलब्ध है. बाइक 62,535 रुपये एक्स-शोरूम दिल्ली की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है.