अपनी कार को रखना चाहते हैं फिट तो अपनाएं ये 9 जरूरी मेंटेनेंस टिप्स

कोविड की पाबंदियों के चलते कारें लंबे वक्त से खड़ी हुई हैं. ऐसे में आपको अपनी कार की ज्यादा देखभाल की जरूरत है. यहां हम इसी से जुड़ी टिप्स बता रहे हैं

Mahindra Finance launches two-month special festive offers on vehicle loans

image: Pixabay, महिंद्रा फाइनेंस ने एक बयान में कहा कि इस योजना का उद्देश्य ग्राहकों को त्योहारी सीजन के दौरान "बेहद प्रतिस्पर्धी दरों" पर वाहन ऋण पर ऑफर और छूट प्रदान करना है.

image: Pixabay, महिंद्रा फाइनेंस ने एक बयान में कहा कि इस योजना का उद्देश्य ग्राहकों को त्योहारी सीजन के दौरान "बेहद प्रतिस्पर्धी दरों" पर वाहन ऋण पर ऑफर और छूट प्रदान करना है.

ज्यादातर लोग महंगी गाड़ी खरीद तो लेते हैं, लेकिन उसका मेंटेनेंस नहीं कर पाते. कार की सेहत को अच्छा रखने के लिए उसकी देखभाल यानी मेंटीनेंस का ख्याल रखना बेहद जरूरी है. अगर आपने अपनी कार की केयर नहीं की तो कार को नई से पुरानी होने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा. कार की अच्छी देखभाल में आपके काम आ सकते हैं कुछ मेंटेनेंस टिप्स. आज हम आपको ऐसे ही 9 टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं.

Tip 1

कार खरीदते वक्त आपको एक मैनुअल मिलता है. इस में दी गई चीजों को ध्यान से पढ़ें. जैसे कि आपकी गाड़ी की अगली सर्विस कब है, इंश्योरेंस की जानकारी, पार्ट्स के बारे में जानकारी और उसका इस्तेमाल, कब खराबी आने पर पहला उपाय क्या कर सकते हैं.

Tip 2

धुलाई के लिए कार वॉशिंग सोप का यूज करें, लिक्विड डिटर्जेंट या डिश क्लीनर के यूज से बचें क्योंकि ये कार के पेंट को डैमेज कर सकते हैं.

Tip 3

ये बात हम सभी जानते हैं कि कार का परफॉर्मेंस उसके इंजन पर निर्भर करता है. इसके लिए ऑयल को चेक करें और चेंज करें. आप अपने ऑयल को 5,000 से 10,000 किलोमीटर पर बदल सकते हैं.

Tip 4

कई बार होता ये है कि हमारी कार के नीचे से ऑयल, कूलेंट, आदि जैसी चीजें लीक होने लगती हैं जिसे हम नजरंदाज कर देते हैं. अगर ऑयल लीक कर रहा हो तो तुरंत मैकेनिक से चेक कराएं.

Tip 5

अगर आपकी कार के ब्रेक काफी नीचे आकर लगते हैं इसके साथ ही ब्रेक लगते समय आवाज आ रही है तो तुरंत उसको मैकेनिक को दिखाएं. ये लापरवाही आपके लिए घातक साबित हो सकती है.

Tip 6

गर्मियों मे कार का इंजन का गर्म हो जाना एक आम बात है . इसके लिए आप अपनी कार के रेडिएटर में कूलेंट का लेवल चेक करते रहें.

Tip 7

कार को बाहर निकलने से पूर्व टायर में हवा के प्रेशर को जांच लेना बेहद जरूरी है. टायर में हवा कम होने से दुर्घटना होने की भी संभावना होती है. टायर में हवा का कम दबाव, कार के इंजन पर जोर डालता है. इससे सीधे तौर पर कार का माइलेज प्रभावित होता है.

Tip 8

अगर आपको बिना इस्तेमाल के दौरान क्लच को दबाने की आदत है तो ये क्लच को डैमेज कर सकती है. इसके साथ ही क्लच में जरा भी समस्या लगने पर उसकी जांच कराएं.

Tip 9

बैटरी चेकअप और बैटरी की देखभाल बेहद जरूरी है. ज्यादातर कार की बैटरियां मेंटेनेंस-फ्री होती हैं, अगर आपकी बैटरी इस तरह की नहीं है तो नियमित इलेक्ट्रोलाइट का स्तर चेक करें. पानी कम है तो इसमें डिस्टिल्ड वॉटर डालिए.

Published - June 18, 2021, 04:51 IST