30 सितंबर के बाद क्‍या बदले जाएंगे 2000 रुपए के नोट?

अगर आपके पास अभी भी पुराने नोट हैं तो इसे बदलने का आखिरी मौका है

30 सितंबर के बाद क्‍या बदले जाएंगे 2000 रुपए के नोट?

आरबीआई की ओर से 2000 रुपए के नोट बंद किए जाने के बाद से इसे बदलने व बैंक में जमा करने को कहा गया था. नोट बदलने व जमा करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर, 2023 है. अगर आपके पास अभी भी पुराने नोट हैं तो इसे बदलने का आखिरी मौका है. इसके बाद इन नोटों को जमा करने का मौका मिलेगा या नहीं इस बारे में अभी तक कोई नया निर्देश नहीं आया है.

जानकारों का कहना है कि ऐसा हो सकता है कि आरबीआई ने लेनदेन उद्देश्यों के लिए भले ही 2000 रुपए के नोट के उपयोग पर रोक लगा दी है, लेकिन आरबीआई, आम जनता को दिक्‍कत नहीं होने देगी. इसलिए 30 सितंबर के बाद भी केवाईसी अपडेटेड बैंक खातों में 2000 रुपए के नोट जमा करने की अनुमति मिल सकती है.

बता दें 2000 रुपए के नोट को वापस लेने का काम आरबीआई ने अपनी ‘क्‍लीन नोट पॉलिसी’ के तहत किया है. 2005 से पहले जारी किए गए नोटों को चलन से वापस लेने के लिए 2013-14 में भी इसी तरह की कवायद की गई थी. आरबीआई की वेबसाइट पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों के अनुसार, नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे और व्यक्ति चुनिंदा आरबीआई कार्यालयों से नोट बदल सकते हैं या अपने बैंक खातों में जमा कर सकते हैं.

कैसे बदल सकते हैं नोट?

आरबीआई केवल अपने कार्यालयों में आईडी और पते का प्रमाण दिखाने पर ही 2000 रुपए के नोटों को बदलने की अनुमति दे सकता है. बता दें आरबीआई ने 2000 रुपए के नोटों को प्रचलन से वापस लेने का फैसला किया था. निर्देश के तहत किसी भी बैंक में एक बार में 20,000 रुपए की सीमा के 2000 रुपए के नोट बदलने की अनुमति दी गई है. एक्सचेंज की सुविधा आरबीआई के 19 क्षेत्रीय कार्यालयों में भी उपलब्‍ध है.

जानिए कितने नोट आए वापस?

1 सितंबर, 2023 को आरबीआई की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 19 मई, 2023 तक प्रचलन में मौजूद 2000 रुपए के 93% नोट वापस आ गए हैं. चूंकि ज्‍यादातर नोट बैंकिंग प्रणाली में वापस आ गए हैं, इसलिए 2000 रुपए के नोट जमा करने और बदलने की समय सीमा बढ़ने की संभावना कम है.

Published - September 28, 2023, 06:08 IST