Services PMI: साढ़े 13 साल के उच्‍च स्‍तर पर पहुंची सेवा क्षेत्र की ग्रोथ, ये रही वजह

एचएसबीसी, परचेजिंग मैनेजर्स इंडक्‍स (PMI) के अनुसार भारत की सर्विसेज पीएमआई मार्च में 61.2 के स्‍तर पर रही

Services PMI: साढ़े 13 साल के उच्‍च स्‍तर पर पहुंची सेवा क्षेत्र की ग्रोथ, ये रही वजह

India’s Services PMI: देश के सेवा क्षेत्र की गतिविधियों में मार्च 2024 के दौरान जबरदस्‍त तेजी देखी गई. एचएसबीसी परचेजिंग मैनेजर्स इंडक्‍स (PMI) के अनुसार भारत की सर्विसेज पीएमआई मार्च में 61.2 के स्‍तर पर रही जो साढ़े तेरह साल का उच्‍चतम स्‍तर है. फरवरी में यह 60.6 के स्‍तर पर था. सर्विसेज पीएमआई में आया यह उछाल अच्‍छी मांग परिस्थितियों और मजबूत बिक्री के कारण आया है.

भारत की सर्विसेज पीएमआई मार्च में 60.3 रहने का अनुमान लगाया गया था. एचएसबीसी की अर्थशास्‍त्री इनेस लैम ने क‍हा कि मार्च में भारत की सर्विसेज पीएमआई में तेजी देखी गई. मजबूत मांग के कारण बिक्री और कारोबारी गतिविधियों में आई तेजी इसकी प्रमुख वजह रही. सेवा क्षेत्र की कंपनियों ने अपने विस्‍तार के लिए हायरिंग भी की जो अगस्‍त 2023 के बाद सबसे अधिक रही. इनपुट कॉस्‍ट बढ़ने के बावजूद सर्विस प्रोवाइडर्स मार्जिन मेनटेन करने में सफल रहे क्‍योंकि उन्‍होंने उपभोक्‍ताओं से ज्‍यादा कीमत वसूले.

पीएमआई इंडेक्‍स तैयार करने वाली कंपनी एसएंडपी ग्‍लोबल के अनुसार, कंपनियों ने मार्च के दौरान नए ऑर्डर्स में बढ़ोतरी के संकेत दिए. सर्विसेज पीएमआई की ग्रोथ रेट जून 2010 के बाद मार्च में सबसे बेहतरीन रही. मार्च में भारतीय सेवाओं की मांग घरेलू और अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर बेहतर रही. इस दौरान निर्यात भी तेज गति से बढ़ा जो जून 2010 के बाद फास्‍टेस्‍ट रहा. सर्वे में शामिल प्रतिभागियों ने कहा कि उन्‍हें अफ्रीका, एशिया, ऑस्‍ट्रेलिया, यूरोप, अमेरिका और मिडल ईस्‍ट से काफी लाभ हुआ.

Published - April 4, 2024, 11:59 IST