भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन करते हुए गुरुवार को चुनावी बॉन्ड का पूरा डेटा जारी कर दिया है. इसमें बताया गया है कि किस कंपनी ने कौन-सी राजनीतिक पार्टी को कितना चंदा दिया है. सभी डिटेल चुनाव आयोग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है. डेटा के मुताबिक बीजेपी को पिछले चार वर्षों में चुनावी बॉन्ड के जरिए सबसे ज्यादा 6000 करोड़ रुपए चंदा मिला है. यह पैसा मेघा इंजीनियरिंग, फ्यूचर गेमिंग और क्विक सप्लाई जैसी तमाम कंपनियों से मिला है. इसी तरह कांग्रेस पार्टी को चुनावी बॉन्ड्स के जरिए 1422 करोड़ रुपए मिले हैं. वहीं तृणमूल कांग्रेस को 1610 करोड़ रुपए मिले हैं.
एसबीआई की ओर से जारी डेटा में यूनिक अल्फ़ान्यूमेरिक नंबरों की डिटेल साझा की गई है. बैंक ने प्रत्येक बॉन्ड की राशि, बॉन्ड की संख्या और उसके अधिकृत बैंक खाते में जमा की तारीख सहित पूरा विवरण सौंपा है. बता दें चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुसार 30 सितंबर, 2023 तक सभी दलों की ओर से प्राप्त चुनावी बॉन्ड पर जानकारी मांगी थी.
मेघा इंजीनियरिंग ने बीजेपी को दिया सबसे ज्यादा चंदा
हैदराबाद स्थित मेघा इंजीनियरिंग ने बीजेपी को सबसे ज्यादा 584 करोड़ रुपए चंदे में दिया है. इसके बाद क्विक सप्लाई ने 395 करोड़ रुपए और फ्यूचर गेमिंग ने 100 करोड़ रुपए का योगदान दिया. इसके अलावा भाजपा को तीन और कंपनियों से भी डोनेशन मिला. इनमें केवेंटर्स फूड पार्क, एमकेजे एंटरप्राइजेज और मदनलाल लिमिटेड भी शामिल है. वहीं वेदांता ने भी 226 करोड़ रुपए और हल्दिया एनर्जी ने 81 करोड़ रुपए दिए हैं. इसके अलावा भी कई कंपनियों ने सत्ताधारी पार्टी को चंदा दिया है.
कांग्रेस और टीएमसी को कितना मिला पैसा
डेटा के अनुसार तृणमूल कांग्रेस को मिले 1610 करोड़ रुपए में से 542 करोड़ रुपए लॉटरी कंपनी फ्यूचर गेमिंग ने दिए हैं. वहीं कांग्रेस पार्टी को चुनावी बॉन्ड्स के जरिए 1422 करोड़ रुपए मिले हैं. इसमें सबसे ज्यादा 110 करोड़ रुपए वेस्टर्न यूपी पावर ने दिए हैं. इसके अलावा मोनिका नाम से 2228 बॉन्ड लिए गए थे, जिसमें प्रत्येक बॉन्ड की कीमत 11 लाख रुपए थी. कांग्रेस को वेदांत समूह से 125 करोड़ रुपए का महत्वपूर्ण योगदान मिला, इसके बाद एमकेजे एंटरप्राइजेज से 69 करोड़ और यशोदा हॉस्पिटल ग्रुप से 64 करोड़ रुपये मिले. फ़्यूचर गेमिंग ने भी कांग्रेस को दान दिया है.
टेक महिंद्रा समेत इन कंपनियों ने दिया आप को चंदा
मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड, टोरेंट फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड, बीजी शिर्के कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड, बजाज ऑटो लिमिटेड, टेक महिंद्रा लिमिटेड, स्पाइसजेट लिमिटेड, डेरीव ट्रेडिंग एंड रिसॉर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, वर्धमान टेक्सटाइल्स लिमिटेड और वीएम सालगांवकर कॉर्पोरेशन प्राइवेट लिमिटेड जैसी प्रमुख कंपनियां ने AAP को चुनावी बॉन्ड के जरिए पैसा दिया है.