खुदरा महंगाई के आंकड़ों के भीतर क्या छिपा है?

मई के दौरान रिटेल महंगाई दर 25 महीने के निचले स्तर पर आ गई है.

खुदरा महंगाई के आंकड़ों के भीतर क्या छिपा है?

मई के दौरान रिटेल महंगाई दर 25 महीने के निचले स्तर पर आ गई है. सरकार की तरफ से सोमवार को जारी आंकड़ों में बताया गया कि मई के दौरान रिटेल महंगाई दर 4.25 फीसद रही जो अप्रैल 2021 के बाद सबसे निचला मासिक स्तर है. खाद्य तेल की कीमतों में भारी गिरावट और सब्जियों के दाम घटने की वजह से मई के दौरान रिटेल महंगाई में कमी आई है. इसके अलावा फल और मांस की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिली है. हालांकि दालों की महंगाई लगातार बढ़ रही है. फरवरी के दौरान दालों की महंगाई दर 4.09 फीसद थी, जो मई के दौरान बढ़कर 6.56 फीसद हो गई. इसके अलावा अनाज, मसाले और दूध की महंगाई भी ऊपरी स्तर पर बनी हुई है

क्यों नहीं कम हो रहे हवाई किराए?

महंगे हवाई किराये का सामना कर रहे यात्रियों को पिछले हफ्ते थोड़ी राहत मिलती हुई दिखाई दी. पिछले हफ्ते कई घरेलू रूट्स पर हवाई किराये में कमी देखने को मिली है. दरअसल, एविएशन मिनिस्टर ने एयरलाइंस से महंगे किराये पर लगाम लगाने के लिए कहा था. हालांकि आंकड़ों से पता चलता है कि कई रूट्स पर पिछले महीने के उच्चतम स्तर से किराया कम होने के बावजूद पिछले साल की तुलना में ज्यादा है.

आर्थिक जगत से जुड़ी खबरें और भी हैं. खबरों को जानने और समझने के लिए देखिए हमार खास शो मनी सेंट्रल अंशुमान तिवारी और शुभम शंखधर के साथ.

Published - June 14, 2023, 09:44 IST