टोल नाकों पर NHAI की अवैध वसूली

CAG ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) पर अपनी रिपोर्ट में कई गड़बड़ियों का खुलासा किया

टोल नाकों पर NHAI की अवैध वसूली

सरकारी खर्चों का हिसाब करने वाले कम्प्ट्रोलर ऑडिटर जनरल यानी CAG ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) पर अपनी रिपोर्ट में कई गड़बड़ियों का खुलासा किया है. गुरुवार को NHAI पर संसद में पेश हुए CAG की रिपोर्ट में कहा गया है कि NHAI ने टोल कलेक्शन से जुड़े नियमों को लागू नहीं करके न सिर्फ खुद का नुकसान किया है बल्कि इसकी वजह से टोल नाकों से गुजरने वाले वाहन मालिकों को भी नुकसान हुआ है. CAG ने कहा है कि NHAI ने टोल कलेक्शन नियमों का उलंघन करके 154 करोड़ रुपए की उगाही की है.

CAG की रिपोर्ट में कहा गया है कि सड़क निर्माण में देरी के बावजूद NHAI ने 3 टोल प्लाजा पर टोल की वसूली की है जो नियमों के खिलाफ है. यह टोल कलेक्शन Nathavalasa, Chalageri और Hebbalu टोल प्लाजा पर मई 2020 से मार्च 2021 के दौरान हुई है. इन दौरान NHAI तीनों टोल प्लाजा से 124.18 करोड़ रुपए की वसूली की है. जबकि नियम के मुताबिक जबतक रोड प्रोजेक्ट पूरा नहीं हो जाता, तबतक NHAI टोल की वसूली नहीं कर सकता. इन टोल प्लाजा के अलावा कुछ और टोल नाके भी हैं जहां पर NHAI ने नियमों के विरुद्ध टोल कलेक्ट किया है.

CAG ने अपनी रिपोर्ट में यह भी कहा है कि भारतमाला परियोजना से जुड़े कुछ प्रोजेक्ट के आवंनट में अनियमितताएं हुई हैं. कई मामले ऐसे भी हैं जहां पर प्रोजेक्ट में देरी की वजह से उसकी लागत बढ़ी है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि कई सड़क प्रोजेक्ट्स में काम का आवंटन बिना प्रोजेक्ट रिपोर्ट या खामियों वाली प्रोजेक्ट रिपोर्ट के साथ कर दिया गया. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि कुछ मामलों में सड़क प्रोजेक्ट का काम ऐसे लोगों को दे दिया गया जो टेंडर की शर्तों को ही पुरा नहीं करते थे.

Published - August 11, 2023, 07:59 IST