Monsoon 2023: एनसीआर में समय से पहले पहुंचा मानसून

मौसम विभाग का आने वाले चार दिन में जोरदार बारिश होने का अनुमान

Monsoon 2023: एनसीआर में समय से पहले पहुंचा मानसून

दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में इस बार मानसून ने निर्धारित समय से दो दिन पहले ही दस्तक दे दी. पूरे क्षेत्र में रविवार की सुबह कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई. मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिनों में मानसून दिल्ली और आसपास के क्षेत्र को पूरी तरह कवर कर लेगा. आने वाले चार दिनों तक भारी बारिश का अनुमान है.
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले तीन दिन के लिए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. साल 2015 और 2020 के बाद से दक्षिण-पश्चिम मनसून का पहला आगमन है जब दिल्ली में यह एक ही तारीख यानी 25 जून को पहुंचा है. इससे पहले 2013 में 16 जून को दिल्ली पहुंचा था.

खास बात यह है कि दिल्ली और मुंबई में रविवार को मानसून ने एक साथ दस्तक दी. मौसम विभाग का कहना है कि यह 62 साल बाद दुर्लभ संयोग बना है जब इन दोनों महानगरों में मानसून एक साथ पहुंचा है. इससे पहले वर्ष 1961 में 21 जून दिल्ली और मुंबई में मानसून ने एक साथ दस्तक दी थी. हालांकि राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में बारिश शनिवार देर रात से ही हो रही थी लेकिन रविवार को भारी बारिश ने पूरी दिल्ली को भिगो दिया.

मौसम विभाग के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में रविवार की सुबह को मानसून की पहली बारिश में 48.3 मिमी. पानी बरसा. विभाग ने यहां सोमवार को भी मध्यम बारिश और गरज के साथ आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहने का अनुमान जताया है. मौसम विभाग ने सोमवार को अधिकतम तापामन 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है.
बता दें कि दिल्ली में सामान्य मानसून पहुंचने की तारीख 27 जून है जबकि मुंबई में यह 11 जून को पहुंचता है. मानसून के असर से उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश सहित उत्तर भारत के कई राज्य में जोरदार बारिश हुई. उत्तर भारत में मानसून के दस्तक देने से किसानों ने राहत की सांस ली है.

Published - June 26, 2023, 07:57 IST