अगले कुछ दिन कई राज्यों में भारी बरसात का अनुमान लगाया जा रहा है. मौसम विभाग ने अपने ताजा अनुमान में 19 अगस्त तक पूर्वी और उससे सटे मध्य भारत के कुछ इलाकों में भारी बरसात की आशंका जताई है, जबकि 21 अगस्त तक उत्तर पूर्वी राज्यों में भारी बारिश होने का अनुमान है. हालांकि दूसरी ओर पूरे देश में अभी तक औसत बारिश 6 फीसद कम दर्ज की गई है.
इन राज्यों में भारी बारिश का अनुमान
मौसम विभाग के मुताबिक 19 अगस्त तक ओडिशा, 18 अगस्त तक झारखंड, 21 अगस्त तक बिहार, पश्चिम बंगाल के उप हिमालयी क्षेत्र, सिक्किम, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 21 अगस्त तक पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में आंधी तूफान के साथ भारी बारिश हो सकती है. दक्षिण भारत की बात करें तो 18 अगस्त तक आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों और 19 अगस्त तक तेलंगाना में भारी बारिश का अनुमान है.
कम बरसात वाले राज्य
तमिलनाडु में 18 अगस्त तक मौसम गर्म और शुष्क बना रहने की संभावना है. देश के कुछ राज्यों को जहां भारी बारिश का सामना करना पड़ रहा है तो वहीं दूसरी ओर कुछ राज्य ऐसे भी हैं जहां मानसून की बरसात में कमी देखी जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक 1 जून से 16 अगस्त के दौरान पूर्व और उत्तर पूर्व के जिन राज्यों में बारिश सामान्य से कम दर्ज की गई है उनमें अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार हैं. उत्तर पश्चिम भारत में सिर्फ उत्तर प्रदेश में बारिश कम हुई है. वहीं मध्य भारत में ओडिशा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में बारिश सामान्य से कम दर्ज की गई है.