बाढ़ का खतरा और बढ़ा

किसानों को जलजमाव से बचने के लिए खेतों में अतिरिक्त पानी को निकालने की सलाह

बाढ़ का खतरा और बढ़ा

अगले कुछ दिन लोगों को भारी बारिश का सामना करना पड़ सकता है. मौसम विभाग ने उत्तरी बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिमी मध्य प्रदेश, उत्तर पूर्व भारत और सिक्किम में 14 जुलाई तक भारी बरसात का अनुमान लगाया है. वहीं अगले 5 दिन उत्तराखंड में भारी बारिश हो सकती है. भारी बरसात की वजह से इन राज्यों में बाढ़ का खतरा बना हुआ है. देश की राजधानी दिल्ली में बाढ़ ने 45 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, यमुना का जलस्तर 208 मीटर के ऊपर पहुंच गया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 15-16 जुलाई को उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में फिर से भारी बरसात हो सकती है.

यहां हुई सामान्य से ज्यादा बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक मानसून सीजन में राजस्थान में अब तक सामान्य से 135 फीसद, हिमाचल प्रदेश में 101 फीसद, पंजाब में 86 फीसद, दिल्ली में 103 फीसद और हरियाणा में 86 फीसद ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. वहीं गुजरात में सामान्य से 106 फीसद ज्यादा बारिश हुई है.

फसलों को नुकसान की आशंका
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर के राज्यों में आने वाले दिनों में भारी बारिश हो सकती है. ऐसे में अभी तक कम बारिश का सामना कर रहे इन राज्यों में अब भारी बारिश की आशंका से फसलों को नुकसान हो सकता है. नुकसान की वजह से सब्जियों की मौजूदा कीमतें और बढ़ सकती हैं. उत्तर भारत में हुई भारी बारिश के चलते सब्जियों की महंगाई आसमान पर पहुंच गई है. मौसम विभाग ने इन सभी राज्यों के लिए कदम उठाने के लिए अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने प्रभावित होने वाले राज्यों में किसानों को जलजमाव से बचने के लिए खेतों में अतिरिक्त पानी को निकालने की सलाह दी है.

Published - July 13, 2023, 07:44 IST