भारी बरसात के बावजूद पिछड़ी खरीफ की बुआई

देशभर में अभी तक 536 लाख हेक्टेयर में खरीफ फसलों की खेती हुई

भारी बरसात के बावजूद पिछड़ी खरीफ की बुआई

उत्तर भारत में भारी बरसात की वजह से देशभर में मानसून सीजन की औसत बारिश में बढ़ोतरी तो हो गई है लेकिन अभी भी अधिकतर खरीफ फसलों की बुआई पिछड़ी हुई है. खासकर धान, दलहन, तिलहन और कपास का रकबा पिछले साल की तुलना में पिछड़ा हुआ है. शुक्रवार दोपहर तक कृषि मंत्रालय के पास अपडेट हुए बुआई आंकड़ों के मुताबिक देशभर में अभी तक 536 लाख हेक्टेयर में खरीफ फसलों की बुआई हो चुकी है, जबकि पिछले साल इस दौरान 560 लाख हेक्टेयर में खरीफ की खेती हुई थी.

तुअर की बुआई 42 फीसद से ज्यादा पीछे
कृषि मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक चालू खरीफ सीजन में अभी तक देशभर में 103.22 लाख हेक्टेयर में धान की बुआई की गई है, जबकि पिछले साल इस अवधि में यह आंकड़ा 114.42 लाख हेक्टेयर का था. वहीं दलहन की बुआई की बात करें तो उसमें भी गिरावट देखने को मिली है. आंकड़ों के मुताबिक खरीफ दलहन की सबसे बड़ी फसलों में से एक तुअर की बुआई में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई है. पिछले साल की तुलना में तुअर की बुआई 42 फीसद से ज्यादा घट गई है. इस साल अभी तक 14.11 लाख हेक्टेयर में तुअर की खेती की गई है, जबकि पिछले साल इस अवधि में 24.55 लाख हेक्टेयर में तुअर की खेती की गई थी. हालांकि मूंग की खेती हल्की बढ़त के साथ 21.23 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है, जबकि पिछले साल 20.06 लाख हेक्टेयर में इसकी खेती की गई थी.

14 फीसद कम हुई सोयाबीन की खेती
आंकड़ों के अनुसार चालू खरीफ सीजन में प्रमुख तिलहन सोयाबीन की बुआई में करीब 14 फीसद की गिरावट दर्ज की जा रही है. सोयाबीन की खेती अभी तक 79.71 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है, जबकि पिछले साल इसी दौरान 93.61 लाख हेक्टेयर में इसकी खेती की गई थी. कपास की बात करें तो इसकी बुआई 95.30 लाख हेक्टेयर में पूरी हो चुकी है, जो कि पिछले साल करीब 5 फीसद कम है. पिछले साल की इस अवधि तक देशभर में 100.36 लाख हेक्टेयर में कपास बोया गया था.

Published - July 14, 2023, 04:41 IST