सब्जियों ने बढ़ा दी सबकी टेंशन

भारी बारिश से पूर्वी और उत्तर पूर्वी राज्यों में फसलों को नुकसान की आशंका

सब्जियों ने बढ़ा दी सबकी टेंशन

सब्जियों की महंगाई ने आम आदमी की टेंशन तो बढ़ाई ही है. साथ में सरकार और रिजर्व बैंक के लिए भी चुनौती बढ़ा दी है. एक तरफ आम आदमी को सब्जियों के लिए ज्यादा खर्च करना पड़ रहा है तो दूसरी तरफ महंगाई घटाने के सरकार और रिजर्व बैंक के प्रयासों पर भी पानी फेर दिया है. स्थिति काबू में नहीं आई तो रिजर्व बैंक को कर्ज सस्ता करने में मुश्किलें आएंगी, उल्टा अब कर्ज महंगा होने की आशंका बढ़ने लग गई हैं.

सब्जियों के दाम में कितनी बढ़ोतरी?
गौरतलब है कि उत्तर भारत में हुई भारी बारिश की वजह से सब्जियों की महंगाई आसमान पर है. टमाटर के बाद अब शिमला मिर्च, भिंडी, बैंगन और लौकी की कीमतों में जोरदार उछाल देखने को मिला है. बीते एक हफ्ते के दौरान दिल्ली की आजादपुर मंडी में शिमला मिर्च का भाव 3 गुना से ज्यादा बढ़ गया है. 4 जुलाई को आजादपुर मंडी में शिमला मिर्च का थोक भाव 24 रुपए किलो था, जो कि 11 जुलाई को बढ़कर 75 रुपए किलो हो चुका है. इसी अवधि में बैंगन की कीमतों में 48 फीसद तक बढ़ोतरी हो चुकी है और भिंडी का भाव 36 फीसद बढ़ गया है. इसके अलावा लौकी की कीमतों में भी 5 फीसद से ज्यादा की बढ़ोतरी हो गई है. इसके अलावा भारी बारिश की वजह से ट्रांसपोर्टेशन भी प्रभावित हो सकता है जिसका असर भी सब्जियों की कीमतों पर असर पड़ सकता है.

पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के बाद तेज बरसात वाले बादल पूर्व की ओर बढ़ रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर के राज्यों में आने वाले दिनों में भारी बरसात की चेतावनी जारी की है. ऐसे में कम बारिश का सामना कर रहे इन राज्यों में अब भारी बारिश की वजह से फसलों को नुकसान की आशंका है और जिससे सब्जियों की मौजूदा कीमतों में और बढ़ोतरी हो सकती है. मौसम विभाग ने इन सभी राज्यों के लिए नारंगी चेतावनी जारी की है जिसका मतलब है कि तेज बरसात की मार से बचने के लिए समय रहते कदम उठाया जाना चाहिए.

भारी बारिश की चेतावनी
बता दें कि अभी तक मानसून सीजन में हुई बरसात के मामले में पूर्वी भारत के राज्यों में बारिश की कमी देखने को मिली है लेकिन आने वाले दिनों में यह कमी दूर हो जाएगी. हालांकि भारी बारिश से बाढ़ का खतरा भी बढ़ गया है. मौसम विभाग ने अगले दो दिन उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और पश्चिम मध्य प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. हालांकि उसके बाद बारिश में कमी का अनुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिणी उत्तर प्रदेश के मध्य भाग में चक्रवात बना हुआ है.

Published - July 12, 2023, 07:16 IST