शॉपिंग ऐप्‍स पर भारतीय बिताते हैं 12 अरब घंटे, हमसे आगे सिर्फ एक देश

"स्टेट ऑफ मोबाइल -2024" रिपोर्ट के अनुसार शॉपिंग ऐप्‍स पर सबसे अधिक समय बिताने वालों में भारतीय दूसरे नंबर पर है

शॉपिंग ऐप्‍स पर भारतीय बिताते हैं 12 अरब घंटे, हमसे आगे सिर्फ एक देश

इनदिनों ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज काफी ज्‍यादा है. यही वजह है कि आजकल भारतीय यूजर्स शॉपिंग ऐप्‍स पर ज्‍यादा वक्‍त बिता रहे हैं. data.ai की ओर से जारी की गई “स्टेट ऑफ मोबाइल -2024” रिपोर्ट के अनुसार शॉपिंग ऐप्‍स पर सबसे अधिक समय बिताने वालों में भारतीय दूसरे नंबर पर है, जबकि चीन पहले स्‍थान पर है. रिपोर्ट के अनुसार 2023 में दुनिया भर में मोबाइल यूजर्स की ओर से शॉपिंग ऐप्स पर बिताए गए कुल घंटों में भारतीय खरीदारों की हिस्सेदारी 13 प्रतिशत दर्ज की गई.

रिपोर्ट से पता चला है कि भारत में यूजर्स ने शॉपिंग ऐप्स पर सामूहिक रूप से करीब 12.84 अरब घंटे बिताए. यह 2020 में उनकी ओर से खर्च किए गए समय की तुलना में 73 प्रतिशत से अधिक है. वहीं 2022 में इसमें 3.5 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्शाता है. दूसरे देशों के लोगों की ओर से बिताए गए वक्‍त पर नजर डालें तो अमेरिका में 2.8 अरब घंटे ऐप्‍स पर बिताए गए, वहीं ब्राजील में लोगों ने 3.020 अरब घंटे इन एप्स पर बिताए, वहीं इस मामले में सबसे आगे चीन है, जहां लोंगों ने 49.60 अरब घंटे शॉपिंग ऐप्स पर बिताए. हालांकि, चीन में शॉपिंग ऐप्‍स इस्‍तेमाल करने के घंटों में गिरावट दर्ज की गई है. यह पिछले वर्ष की तुलना में 2023 में 0.2 प्रतिशत कम हो गई है. दूसरी ओर, भारत में इसमें 24 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

ऐप डाउनलोड में हुई वृद्धि

रिपोर्ट के अनुसार शॉपिंग ऐप डाउनलोड की हिस्सेदारी में भी वृद्धि हुई है. भारतीय प्रकाशकों की ओर से ऐप्स की हिस्सेदारी 2020 में देश के कुल डाउनलोड में 47.6 प्रतिशत से बढ़कर 2023 में 54.6 प्रतिशत हो गई है. हालांकि, ऐप डाउनलोड में सबसे ज्‍यादा इजाफा कोविड महामारी के दौरान साल 2021 में हुआ था. तब इसकी हिस्‍सेदारी करीब 58 प्रतिशत थी. दिलचस्‍प बात यह है कि भारत में कुल डाउनलोड में चीनी ऐप्स की हिस्सेदारी 2020 में 8.2 प्रतिशत से गिरकर 2023 में मात्र 1.7 प्रतिशत रह गई है. भारतीय सरकार की ओर से कई चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगाने के कारण इसमें गिरावट देखने काे मिली.

डेटिंग और मैरिज ऐप्‍स की बढ़ी मांग

“स्टेट ऑफ मोबाइल -2024” रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि 2023 में भारत में डेटिंग और मैरिज ऐप्स में तेजी देखने को मिली. बम्बल ने अपने ऐप्स पर सबसे अधिक उपभोक्ताओं को वक्‍त बिताते पाया. हालांकि औसत मासिक सक्रिय उपयोगकर्ताओं (एमएयू) के मामले में टिंडर अभी भी चार्ट में टॉप पर है. इसके 8.8 मिलियन यूजर्स हैं, वहीं बम्बल का एमएयू 6.8 मिलियन रहा. 2023 में बम्बल पर उपभोक्ता खर्च टिंडर की तुलना में 14.5 मिलियन डॉलर तक पहुंच गया.
वैवाहिक साइटों में shaadi.com एमएयू के साथ-साथ उपभोक्ता खर्च दोनों के मामले में अपने प्रतिद्वंद्वी जीवनसाथी से आगे है. यूजर्स ने 2023 में shaadi.com पर 700,000 डॉलर खर्च किए, जबकि jeewansathi.com पर 470,000 डॉलर खर्च किए.

Published - January 17, 2024, 01:52 IST