किस काम का Boycott China? हर चीज का बढ़ रहा इंपोर्ट

सरकार के आंकड़े बताते हैं कि भारत में चीन से जिन वस्तुओं का आयात होता है, बीते 3 वर्षों के दौरान हर वस्तु के आयात में बढ़ोतरी हुई

किस काम का Boycott China? हर चीज का बढ़ रहा इंपोर्ट

देश में Made In China प्रोडक्ट्स के बहिष्कार के लिए सोशल मीडिया पर BoyCott China नाम से भरपूर प्रचार के बावजूद चीन से भारत में आयात लगातार बढ़ रहा है. खुद सरकार के आंकड़े बताते हैं कि भारत में चीन से जिन वस्तुओं का आयात होता है, बीते 3 वर्षों के दौरान हर वस्तु के आयात में बढ़ोतरी हुई है और कुछ वस्तुएं तो ऐसी हैं जिनके आयात का बिल बढ़कर दोगुना या तीन गुना हो गया है. सरकार की तरफ से चीन से आयात होने वाली जिन वस्तुओं की लिस्ट जारी की गई है उनमें 31 प्रमुख वस्तुएं हैं.

बुधवार को चीन से आयात होने वाली वस्तुओं को लेकर लोकसभा में पूछे गए एक सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने लिखित में जो जवाब दिया, उसमें चीन से आयात होने वाली तमाम वस्तुओं की जानकारी दी गई है और बीते 3 वित्तवर्षों के आयात आंकड़े बताए गए हैं. केंद्रीय मंत्री की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार भारत में चीन से जिन वस्तुओं का आयात सबसे ज्यादा होता है उनमें इलेक्ट्रोनिक्स उपकरण, कंप्यूटर हार्डवेयर, टेलीकॉम उपकरण, ऑर्गेनिक कैमिकल्स, डेयरी इंडस्ट्री के लिए मशीनें, इलेक्ट्रोनिक्स इंस्ट्रूमेंट, प्लास्टिक का कच्चा माल, इलेक्ट्रिक मशीनरी, कंज्यूमर इलेक्ट्रोनिक्स और फार्मा के लिए कच्चा माल शामिल है.

सरकार के आंकड़े बताते हैं कि वित्तवर्ष 2020-21 के दौरान चीन से 6.19 अरब डॉलर के इलेक्ट्रोनिक्स उपकरण का आयात हुआ था और 2022-23 में यह आंकड़ा बढ़कर 8.19 अरब डॉलर तक पहुंच गया, यानी करीब 32 फीसद की बढ़ोतरी. इसी तरह FY-21 से FY-23 के दौरान कंप्यूटर हार्डवेयर इंपोर्ट का बिल करीब 37 फीसद बढ़कर 7.25 अरब डॉलर दर्ज किया गया है.

जिन वस्तुओं के इंपोर्ट में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हुई है बैटरी, स्टील, एल्यूमीनियम प्रोडक्टस, क्रेन और लिफ्ट, प्लास्टिक का कच्चा माल, इनऑर्गेनिक कैमिकल्स, ग्लास और इसके प्रोडक्ट तथा कागज, पेपर बोर्ड और इनके प्रोडक्ट प्रमुख हैं. इन सभी में किसी प्रोडक्ट का इंपोर्ट बिल बढ़कर या तो दोगुना हुआ है या तीन गुना.

Published - August 10, 2023, 06:45 IST