कैसे चुनें अपने मतलब का क्रेडिट कार्ड?

जिस मद में ज्यादा खर्च है, उससे जुड़ा फायदा दिलाने वाला ही क्रेडिट कार्ड लें.

कैसे चुनें अपने मतलब का क्रेडिट कार्ड?

कली को नया क्रेडिट कार्ड लेना है. पहले से एक क्रेडिट कार्ड है. लेकिन हर दिन विज्ञपनों में अलग-अलग कार्ड पर ऑफर देख-देखकर अब एक नया कार्ड लेने की सोच रही हैं. लेकिन क्रेडिट कार्ड कौन सा लें, ये फैसला अब तक नहीं लिया है. कार्ड भी तो इतने सारे हैं, अलग-अलग बैंकों और कार्ड कंपनियों के अलावा अलग-अलग तरह के क्रेडिट कार्ड भी हैं. कली को ये तो पता है कि कार्ड लेना है, लेकिन कार्ड कितने तरह के होते हैं, उनके क्या फायदे हैं, क्या एनुअल फीस है और भी बाकी चीजें, ये सब नहीं पता.

कली की तरह शायद आपकी भी यही उलझन होगी. इसलिए यह जान लेना जरूरी है कि क्रेडिट कार्ड कितने तरह के होते हैं? हम आपको दो बैंकों के क्रेडिट कार्ड की बात करेंगे. इनमें एक है SBI Cards और दूसरा Axis Bank. दोनों के ही अलग-अलग कैटगरी में अलग-अलग कार्ड्स हैं जैसे कि लाइफ स्टाइल कार्ड्स, रिवार्ड कार्ड्स, ट्रैवल कार्ड, फ्यूल कार्ड, कैशबैक कार्ड्स, शॉपिंग कार्ड्स आदि. इनमें भी हर एक कैटगरी में अकेले 3-4 या उससे भी ज्यादा कार्ड्स हैं जिनमें बेनिफिट भी अलग-अलग तरह के हैं.. अब इनमें से कुछ पॉपुलर कैटेगरी और कार्ड्स की बात कर लेते हैं.

क्या-क्या हैं खूबियां?
लाइफ स्टाइल कार्ड्स की बात करें तो इनमें SBI Card का SBI Card ELITE, SBI Card PULSE सहित अन्य और Axis Bank का Axis Bank MY Zone Credit Card शामिल हैं. SBI Card ELITE के फीचर्स की बात करें तो इसमें 5,000 रुपए का वेलकम ई-गिफ्ट वाउचर, हर साल 6,000 रुपए की कीमत के फ्री मूवी टिकट, शॉपिंग में 5 गुना (5X) रिवार्ड पॉइंट, डोमेस्टिक-इंटरनेशनल लाउंज एक्सेस आदि शामिल हैं. इसकी एनुअल फीस 4,999 रुपए है. इस पर जीएसटी अलग से लगेगा. SBI Card PULSE में 5,999 रुपए की कीमत का वेलकम गिफ्ट, हेल्थ बेनिफिट्स, रिवार्ड पॉइंट, कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस कवर, डोमेस्टिक एयरपोर्ट एक्सेस सहित अन्य मिलते हैं. इसकी एनुअल फीस1,499 रुपए प्लस टैक्सेस हैं. Axis Bank MY Zone Credit Card में Swiggy, movie benefits, complimentary lounge access, OTT benefits सहित अन्य शामिल हैं. इसकी ज्वाइनिंग फीस और एनुअल फीस दोनों 500-500 रुपए है.

एन्युअल फीस
रिवार्ड्स कार्ड्स की बात करें तो इनमें CASHBACK SBI Card, SBI Card PRIME, Aditya Birla SBI Card, Axis Bank REWARDS Credit Card सहित अन्य आते हैं. अलग-अलग कार्ड्स में शॉपिंग पर कैशबैक, ऑफलाइन-ऑनलाइन वेलकम बेनिफिट, 10 गुना रिवार्ड प्वाइंट, फ्यूल सरचार्ज वेवर, मेंबरशिप बेनिफिट सहित अन्य शामिल हैं. ज्वाइनिंग फीस और एनुअल फीस भी है. कुछ कार्ड्स में एनुअल फीस एक तय राशि खर्च करने पर हट भी जाती है.
ट्रैवल कार्ड्स और फ्यूल कार्ड की बात करें तो SBI Cards में BPCL SBI Card OCTANE, IRCTC SBI Card Premier, IRCTC SBI Card, Club Vistara SBI Card आते हैं. इनमें अलग-अलग कार्ड पर खास मेंबरशिप, वेलकम गिफ्ट्स, फ्यूल की खरीद पर रिवार्ड पॉइंट सहित अन्य सुविधाएं मिलती हैं. एनुअल फीस अलग-अलग है. वहीं Axis Bank Card में Axis Bank Magnus Credit Card, Axis Bank Vistara Credit Card सहित कई आते हैं. इनमें भी कमोबेश SBI Cards जैसे ही फीचर्स हैं.

शॉपिंग कार्ड्स
शॉपिंग कार्डस की बात करें तो SBI Cards में FABINDIA SBI CARD SELECT, Max SBI Card PRIME सहित अन्य और Axis Bank Card में Axis Bank Privilege Credit Card जैसे क्रेडिट कार्ड ऑफर किए जाते हैं. FABINDIA SBI CARD SELECT में 1,500 रुपए का gift voucher, Fabindia stores में हर 100 रुपए की शॉपिंग पर 10 रिवार्ड पॉइंट, डोमेस्टिक लाउंज एक्सिस सहित अन्य बेनेफिट मिलते हैं. एनुअल फीस 1,499 रुपए है. Max SBI Card PRIME में भी वेलकम बेनिफिट, रिवार्ड बेनिफिट, फ्यूल सरचार्ज वेभर, डोमेस्टिक लाउंज एक्सेस सहित अन्य बेनिफिट मिलते हैं. एनुअल फीस 2,999 रुपए प्लस टैक्सेस है. Axis Bank Privilege Credit Card में रिवॉर्ड पॉइंट्स, एनुअल बेनिफिट आदि शामिल हैं और ज्वाइनिंग, एनुअल फीस दोनों 500-500 रुपए हैं.

इनके अलावा भी कई कैटेगरी में कार्ड्स मिलते हैं. इनमें से आप अपनी जरूरत के हिसाब से ले सकते हैं. यहां आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि जिस मद में ज्यादा खर्च है, उससे जुड़ा फायदा दिलाने वाला ही क्रेडिट कार्ड लें. आपके पास बाइक या कार नहीं है तो फ्यूल क्रेडिट क्यों लेना? ज्यादा ट्रैवल नहीं करते तो कार्ड बेचने वाले ट्रैवल कार्ड थमा दे तो उससे आपको कुछ फायदा नहीं होगा. इसलिए कार्ड तो कई के हैं, आपको लेना वो कार्ड चाहिए, जो आपके मतलब का है.. केवल नाम के लिए क्रेडिट कार्ड न लें बल्कि काम के लिए लें.

Published - August 29, 2023, 07:24 IST