क्यों आई MTNL को बंद करने की नौबत?

ट्रांस्फर प्रक्रिया के बाद MTNL को बंद किया जा सकता है.

क्यों आई MTNL को बंद करने की नौबत?

केंद्र सरकार अपनी टेलीकॉम कंपनी MTNL को बंद कर सकती है. सरकार MTNL के कर्मचारियों और ऑपरेशन को अपनी दूसरी कंपनी BSNL में ट्रांस्फर कर सकती है. ट्रांस्फर प्रक्रिया के बाद MTNL को बंद किया जा सकता है. MTNL का ऑपरेशन दिल्ली और मुंबई तक ही सीमित है. लेकिन पिछले कुछ वर्षों के दौरान निजी टेलीकॉम कंपनियों का विस्तार होने की वजह से सरकारी कंपनियों का ऑपरेशन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है.

गो फर्स्ट के रिवाइवल प्लान में कितना दम?

एक महीना पहले उड़ाने में बंद कर चुकी एयरलाइन गो फर्स्ट ने नए सिरे से उड़ान शुरू करने के लिए. DGCA की अनुमति मांगी है. गो फर्स्ट ने DGCA को बताया है कि वह 22 विमानों के साथ नए सिरे से उड़ान भरने के लिए तैयार है और रोजाना 152 उड़ानों का संचालन कर सकती है. हालांकि DGCA से उड़ान की अनुमति मांगने के बावजूद गो फर्स्ट के लिए दोबारा सेवा शुरू करना आसान नहीं होगा. हवाई टिकट बुक करने वाले एजेंट्स का कंपनी पर भारी बकाया फंसा हुआ है. जबतक कंपनी टिकट एजेंट्स को बुकिंग के लिए राजी नहीं करती तबतक नए सिरे से सेवा शुरू कर पाना मुश्किल होगा. उधर NCLT गो फर्स्ट को लीज पर विमान देने वाली कंपनियों की याचिका पर सुनवाई करने जा रहा है. NCLT ने इस मामले पर गो फर्स्ट के IRP को जवाब दाखिल करने को कहा है. विमान लीज पर देने वाली कंपनियां गो फर्स्ट से अपने विमान छुड़ाने की मांग कर रही हैं.

आर्थिक जगत से जुड़ी खबरें और भी हैं. खबरों के विश्लेषण के लिए देखिए हमारा खास शो ‘मनी सेंट्रल’

Published - June 7, 2023, 01:27 IST