भारी पड़ा सब्‍सिडी को लेकर सरकार का डंडा, इलेक्ट्रिक टू-व्‍हीलर्स की बिक्री में भारी गिरावट

एक व्‍हिसिलब्‍लोअर की श‍िकायत पर भारी उद्योग मंत्रालय ने Hero Electric और Okinawa पर FAME 2 सब्सिडी के मामले में सख्‍त कार्रवाई की है. सरकार ने दोनों कंपनियों के वाहनों पर मिलने वाली सब्‍सिडी पर रोक लगा दी है. इससे कुल 1,200 करोड़ रुपए की सब्सिडी फंस गई है.

भारी पड़ा सब्‍सिडी को लेकर सरकार का डंडा, इलेक्ट्रिक टू-व्‍हीलर्स की बिक्री में भारी गिरावट

Hero Electric और Okinawa पर हुई सख्‍ती का सबसे ज्‍यादा फायदा ओला इलेक्ट्रिक को मिला है. (Photo Credit: TV9 Bharatvarsh)

Hero Electric और Okinawa पर हुई सख्‍ती का सबसे ज्‍यादा फायदा ओला इलेक्ट्रिक को मिला है. (Photo Credit: TV9 Bharatvarsh)

देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की चमक फीकी पड़ रही है. अप्रैल महीने में इलेक्ट्रिक टू-व्‍हीलर्स की बिक्री में करीब 31 फीसदी की भारी गिरावट आई है. इस बड़ी गिरावट की मुख्‍य वजह सरकार की Electric two-wheeler कंपनियों पर सब्‍सिडी को लेकर की गई सख्‍ती को माना जा रहा है. सरकारी संस्था VAHAN से हासिल डेटा के मुताबिक अप्रैल के दौरान महज 62,581 इलेक्ट्रिक टू-व्‍हीलर्स बिके, जबकि मार्च के दौरान करीब 82,292 टू-व्‍हीलर्स बिके थे. एक व्‍हिसिलब्‍लोअर की श‍िकायत पर भारी उद्योग मंत्रालय ने Hero Electric और Okinawa पर FAME 2 सब्सिडी के मामले में सख्‍त कार्रवाई की है. FAME 2 scheme के तहत सब्‍सिडी के लिए स्‍कूटर्स में 50 फीसदी तक लोकलाइजेशन की जरूरत होती है. लेकिन दोनों कंपनियों पर आरोप है कि उन्‍होंने इस नियम का पालन नहीं किया है और इसके लिए उनकी ऑडिट की जा रही है.
सरकार ने दोनों कंपनियों के वाहनों पर मिलने वाली सब्‍सिडी पर रोक लगा दी है. इससे कुल 1,200 करोड़ रुपए की सब्सिडी फंस गई है. इसकी वजह से दोनों कंपनियों के रजिस्‍ट्रेशन में अप्रैल में 43 फीसद की भारी गिरावट आई है. कुल स्‍कूटर बिक्री में इनका अप्रैल में हिस्‍सा महज 10 फीसदी रहा.

Ola Electric की चांदी

Hero Electric और Okinawa पर हुई सख्‍ती का सबसे ज्‍यादा फायदा ओला इलेक्ट्रिक को मिला है. VAHAN के मुताबिक अप्रैल महीने में Okinawa, Hero Electric, Ather Energy और TVS सबका रजिस्‍ट्रेशन इस साल के चार महीनों में सबसे कम रहा है. सिर्फ Ola Electric इस मामले में अपवाद है जिसने अप्रैल में मार्च से ज्‍यादा बिक्री की है. उसने इस साल के दौरान अप्रैल में सबसे ज्‍यादा 21,560 रजिस्‍ट्रेशन किए हैं. कुल वाहन बिक्री में ओला का हिस्‍सा 34 फीसदी तक पहुंच गया है. बता दें सरकार पर्यावरण संरक्षण के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने की दिशा में आगे बढ़ रही है.

दुनिया भर में क्यों डूब रही EV की क्रांति? सटीक विश्लेषण के लिए देखें मनी9 का खास शो इकोनॉमिकम

Published - May 1, 2023, 02:37 IST