देश में 50 पैसे के सिक्के में लेनदेन करने से भले ही दुकानदार या सब्जीवाला मना करता हो, लेकिन 50 पैसे का सिक्का अभी बंद नहीं हुआ है. देश की अर्थव्यवस्था में करीब 700 करोड़ कीमत के 50 पैसे के सिक्के चलन में हैं. स्टेट ऑफ इकोनॉमी पर रिजर्व बैंक की रिपोर्ट से यह जानकारी निकल कर सामने आई है. रिजर्व बैंक की रिपोर्ट में कहा गया है कि इस साल मार्च अंत तक देश की अर्थव्यवस्था में कुल 30,242 करोड़ रुपए के सिक्के चलन में दर्ज किए गए हैं और उसमें 700 करोड़ रुपए के सिक्के 1 रुपए से छोटे हैं. क्योंकि 25 पैसे का सिक्का बंद हो चुका है ऐसे में 1 रुपए से छोटे सिक्के 50 पैसे के ही हैं. हालांकि अर्थव्यवस्था में चल रहे कुल सिक्कों में 50 पैसे के सिक्कों की हिस्सेदारी सिर्फ 2.3 फीसद है.
रिपोर्ट के अनुसार मार्च अंत तक अर्थव्यवस्था में मौजूद कुल 30,242 करोड़ रुपए के सिक्कों सबसे अधिक, 9708 करोड़ रुपए के सिक्के 5 रुपए के हैं, इसके बाद दूसरे स्थान पर 2 रुपए के सिक्के हैं जिनकी हिस्सेदारी 23 फीसद है, 19.8 फीसद यानी 5976 करोड़ रुपए की हिस्सेदारी के साथ 10 रुपए के सिक्के तीसरे स्थान पर हैं और 17.2 फीसद हिस्सेदारी के साथ 1 रुपए के सिक्के चौथे नंबर पर हैं. अर्थव्यवस्था में 1697 करोड़ रुपए के सिक्के 20 रुपए के भी हैं, हालांकि कुल सिक्कों में इनकी हिस्सेदारी सिर्फ 5.6 फीसद है. 2022 के मार्च तक अर्थव्यवस्था में सिर्फ 674 करोड़ रुपए के 20 रुपए के सिक्के चलन में थे, लेकिन सालभर में इनमें 152 फीसद की बढ़ोतरी हुई है.
8% फीसद बढ़ा चलन
जिस तरह से वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान करेंसी नोट के सर्कुलेशन में करीब 8 फीसद की बढ़ोतरी हुई है, उसी तरह सिक्कों के सर्कुलेशन में भी 8 फीसद से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वित्तवर्ष 2021-22 के दौरान अर्थव्यवस्था में कुल 27970 करोड़ रुपए के सिक्के चलन में थे जो अब बढ़कर 30242 करोड़ हो गए हैं. नोटों की बात करें तो पिछले साल मार्च अंत तक 31.05 लाख करोड़ के नोट चलन में थे और इस साल मार्च अंत तक यह आंकड़ा 33.48 लाख करोड़ हो गया है.