Money Central: कर्मचारियों का PF भी नहीं दे रहा BYJU’S !

महंगाई की वजह से देश में खपत की रफ्तार सुस्त पड़ी है.

Money Central: कर्मचारियों का PF भी नहीं दे रहा BYJU’S !

मानसून वैसे तो देश के अधिकतर हिस्सों में पहुंच चुका है. लेकिन खरीफ फसलों की खेती के लिहाज से महत्वपूर्ण राज्यों को देखें. तो उनमें मानसून की बरसात की भारी कमी है… देशभर में अबतक हुई औसत बरसात की बात करें. तो सामान्य के मुकाबले 28 फीसद कम बारिश रिकॉर्ड की गई है. मानसून सीजन में कम बरसात की वजह से इस साल खरीफ फसलों की खेती पिछले साल के मुकाबले पिछड़ी हुई है. 23 जून तक देशभर में खरीफ की खेती 6 लाख हेक्टेयर पिछड़ी हुई दर्ज की गई है.

मानसून सीजन में मौसम अनुकूल नहीं होने की वजह से सब्जियों की कीमतों में तेजी देखी जा रही है. खासकर टमाटर का भाव जून के दौरान दोगुने से भी ज्यादा बढ़ गया है. उपभोक्ता मंत्रालय के आंकड़े देखें तो पहली जून को दिल्ली में टमाटर का औसत रिटेल भाव 21 रुपए प्रति किलो दर्ज किया गया था. और 25 जून को भाव 48 रुपए दर्ज किया गया. हालांकि दिल्ली में कई जगहों पर टमाटर 60-70 रुपए भी बिक रहा है.

महंगाई की वजह से देश में खपत की रफ्तार सुस्त पड़ी है. जिस वजह से निजी निवेश प्रभावित हुई है. देश की अर्थव्यवस्था पर पिछले हफ्ते जारी रिजर्व बैंक के डिस्कशन पेपर में यह बात कही गयी है. डिस्कशन पेपर में कहा गया है. कि महंगाई को घटाकर उपभोक्ता खर्च को बढ़ाया जा सकता है. जिससे कंपनियों के मुनाफे बढ़ाने में मदद मिलेगी.

विदेशी दौरों के दौरान होने वाले खर्च पर 20 फीसद TCS का जो बदलाव पहली जुलाई से लागू किए जाने की घोषणा हुई है. उसको जुलाई से लागू करने को लेकर फिलहाल बैंकों और कई ट्रेवल एजेंटों को आपत्ती है. रिपोर्ट्स में कहा गया है. कि कई बैंक और ट्रेवल एजेंट. TCS के इस नियम को फिलहाल के लिए टालने की मांग कर रहे हैं. बैंकों और ट्रेवल एजेंटों की तरफ से कहा गया है. कि फिलहाल वे इस नए नियम के लिए तैयार नहीं हैं.

Published - June 27, 2023, 07:37 IST