अयोध्या की विकास परियाजनाओं में बड़ा फर्जीवाड़ा!

CAG को ऑडिट में अयोध्या की विकास परियोजनाओं में कई गड़बड़ियां मिलीं

अयोध्या की विकास परियाजनाओं में बड़ा फर्जीवाड़ा!

अयोध्या के विकास के लिए चल रही परियोजनाओं में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है. सरकार के खर्चों का हिसाब रखने वाले भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) ने गुरुवार को संसद में अयोध्या की विकास परियोजनाओं पर भी संसद में अपनी रिपोर्ट सौंपी. CAG की रिपोर्ट में कहा गया है कि अयोध्या की विकास परियोजनाओं में कई गड़बड़ियां हुई हैं. रिपोर्ट में बताया गया है कि विकास परियोजनाओं में काम कर रहे कई ठेकेदारों को करीब 20 करोड़ रुपए का बेवजह फायदा पहुंचाया गया. प्रोजेक्ट्स में काम कर रहे कई ठेकेदारों का GST रजिस्ट्रेशन तक नहीं है और कुछ लोगों को बिना किसी काम के पेमेंट कर दी गई.

स्वदेश दर्शन योजना के तहत अयोध्या विकास परियोजना रामायण सर्किट का ही हिस्सा है. अयोध्या विकास परियोजना को 27 सितंबर 2017 को 127.21 करोड़ रुपए की लागत से मंजूरी दी गई थी. योजना के तहत 115.46 करोड़ रुपए जारी किए जा चुके हैं. उत्तर प्रदेश में रामायण सर्किट के तहत अयोध्या के अतिरिक्त चित्रकूट और श्रृंगवेरपुर दो अन्य परियोजनाएं भी हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक अयोध्या में गुप्तार घाट पर होने वाला काम समान आकार के 14 लॉट में विभाजित था. विभिन्न निजी ठेकेदारों को इन कामों को पूरा करने के लिए काम सौंपा गया था. ठेकेदारों द्वारा प्रस्तावित वित्तीय बोलियों या दरों का विश्लेषण करने में सावधानी नहीं बरती गई. साथ ही समान प्रकृति और स्वीकृत लागत के काम अलग-अलग दरों पर उन्हीं ठेकेदारों को दे दिए गए. उसकी वजह से 19.13 लाख रुपए का नुकसान हुआ.

Published - August 11, 2023, 03:53 IST