सॉफ्टवेयर सिटी से साइबर क्राइम सिटी बना बेंगलुरु

पांच साल में तीन गुना बढ़े साइबर क्राइम के मामले

सॉफ्टवेयर सिटी से साइबर क्राइम सिटी बना बेंगलुरु

सॉफ्टवेयर सिटी बेंगलुरु साइबर क्राइम सिटी बन गया है. शहर में 2017 से 2022 के बीच साइबर क्राइम के मामले तीन गुना हो गए हैं. जिस रफ्तार से साइबर क्राइम हो रहा है, इस साल पहले 5 महीने में जो ट्रेंड दिख रहा है, उससे लगता है कि 2023 खत्म होते-होते साइबर ठगी के रिकॉर्ड मामले सामने आएंगे.

सरकार ने दी जानकारी
दरअसल कर्नाटक सरकार ने राज्य विधानसभा में साइबर क्राइम से जुड़े आंकड़े पेश किए हैं जिनमें ये जानकारी सामने आई. गृह मंत्री जी परमेश्वर ने सदन में एक सवाल के जवाब में बताया कि बेंगलुरु में इस साल मई तक साइबर ठगी के 6,226 मामले सामने आए हैं.

अब इस आंकड़े की पिछले वर्षों से तुलना करें तो पता चलता है कि साइबर ठगों का जाल कितना फैलता जा रहा है. 1.3 करोड़ से ज्यादा की आबादी वाले इस शहर में हजारों स्टार्टअप्स और करीब 23 लाख टेक कर्मचारी काम कर रहे हैं. जहां 2017 में साइबर ठगी के कुल 2,742 मामले रिपोर्ट किए गए थे, वहीं 2022 में ये करीब 3 गुना बढ़कर 9,940 हो गए. इस साल केवल पांच महीने में साइबर ठगी के 6,000 से ज्यादा मामले सामने आने के साथ आशंका ये है कि साल के अंत तक ये संख्या 12,000 या उससे भी ज्यादा हो सकती है.

कितने तरह की साइबर ठगी?
कर्नाटक सरकार के आंकड़ों के मुताबिक साइबर ठगी के मामलों में डेबिट /क्रेडिट कार्ड और ऑनलाइन मनी ट्रांस्फर फ्रॉड के सबसे ज्यादा मामले आ रहे हैं. 2022 में साइबर फ्रॉड के जो 9,940 मामले सामने आए थे, उनमें करीब आधे मामले (4,252) डेबिट/ क्रेडिट कार्ड और ऑनलाइन मनी ट्रांस्फर फ्रॉड के थे. इनके अलावा जॉब फ्रॉड और कार्ड स्किमिंग (Card Skimming) जैसी ठगी की भी हिस्सेदारी बड़ी है.

साइबर क्राइम पुलिस ने और भी कई तरह के साइबर फ्रॉड होने की जानकारी दी है. इनमें लॉटरी, सिम क्लोनिंग, सोशल मीडिया से जुड़े मामले, बिटक्वॉइन (Bitcoin) फ्रॉड, कूरियर फ्रॉड, रेंटल/लीज फ्रॉड आदि शामिल हैं.

कहां करें शिकायत?
बेंगलुरु पुलिस ने एक साइबर क्राइम इंसीडेंट रिपोर्ट (CIR) की व्यवस्था शुरू की है. इसके तहत साइबर क्राइम के शिकार होने वाले लोग आसानी से ऑनलाइन फ्रॉड की रिपोर्ट कर सकते हैं. इसके लिए बस पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 112 पर कॉल करना होगा. इस साल अब तक 4,090 CIR दर्ज किए जा चुके हैं.
कैटेगिरीः एनालिसिस

Published - July 13, 2023, 02:24 IST