AAP के बलबीर सिंह सबसे 'गरीब' राज्यसभा सांसद

भारत राष्ट्र समिति के बांदी पार्था सारधी देश के सबसे धनी राज्यसभा सांसद हैं

AAP के बलबीर सिंह सबसे 'गरीब' राज्यसभा सांसद

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म यानी ADR नाम की संस्था ने राज्यसभा के सांसदों की घोषित संपत्ति के आधार पर एक रिपोर्ट तैयार की है जिसके मुताबिक आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद बलबीर सिंह के पास सबसे कम संपत्ति है. पंजाब से राज्यसभा सांसद बलबीर सिंह ने अपनी कुल संपत्ति सिर्फ 3 लाख रुपए घोषित की हुई है. इस लिस्ट में आम आदमी पार्टी के संजय सिंह का तीसरा स्थान है जिन्होंने अपनी संपत्ति 6 लाख रुपए घोषित की हुई है.

ADR की इस रिपोर्ट में सबसे धनी राज्यसभा संसदों के भी नाम हैं, ADR के मुताबिक भारत राष्ट्र समिति के बांदी पार्था सारधी देश के सबसे धनी राज्यसभा सांसद हैं जिन्होंने अपनी संपत्ति 5300 करोड़ रुपए घोषित की हुई है, उनके बाद 2577 करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ YSRCP के सांसद अल्ला अयोध्या रमा रेड्डी हैं, तीसरे स्थान पर 1001 करोड़ रुपए संपत्ति के साथ समाजवादी पार्टी सांसद जया बच्चन और 649 करोड़ रुपए संपत्ति के साथ कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी हैं. निर्दलीय सांसद कपिल सिब्बल की संपत्ति 608 करोड़ रुपए है और वे सबसे धनी सांसदों की लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं.

रिपोर्ट में बताया गया है कि राज्यसभा के 12 फीसद सांसद ऐसे हैं जिनकी संपत्ति 100 करोड़ रुपए से ज्यादा है, इनमें भारतीय जनता पार्टी के 6 तथा कांग्रेस और YSRCP के 4-4 सांसद शामिल हैं. सबसे ज्यादा अरबपति राज्यसभा सांसद आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से हैं.

Published - August 21, 2023, 07:30 IST