पिछले साल की तुलना में चालू रबी सीजन में गेहूं की बुआई पिछड़ी हुई है. आंकड़ों के मुताबिक चालू रबी सीजन में अभी तक देशभर में गेहूं की बुआई 11.4 फीसद की गिरावट के साथ 48.51 लाख हेक्टेयर में दर्ज की गई है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में 54.73 लाख हेक्टेयर में गेहूं की खेती हुई थी. कृषि मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक 10 नवंबर तक देशभर में रबी दलहन की खेती करीब 1 लाख हेक्टेयर आगे है और इस दौरान 58.50 लाख हेक्टेयर में दलहन की बुआई हुई है. पिछले साल की समान अवधि में रबी दलहन का रकबा 57.71 लाख हेक्टेयर था.
मटर की बुआई बढ़ी
10 नवंबर तक देशभर में 41.44 लाख हेक्टेयर में चने की खेती की जा चुकी है, जबकि पिछले साल इस अवधि में यह आंकड़ा 41.97 लाख हेक्टेयर का था. कृषि मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देशभर में मसूर, उड़द और मूंग का रकबा क्रमश: 7.74 लाख हेक्टेयर, 0.99 लाख हेक्टेयर और 0.08 लाख हेक्टेयर में दर्ज किया गया है. वहीं मटर की बुआई 4.73 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है, जबकि पिछले साल इस दौरान 4.29 लाख हेक्टेयर में मटर की खेती हुई थी.
कृषि मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक चालू रबी सीजन में 10 नवंबर तक देशभर में 57.16 लाख हेक्टेयर में सरसों की बुआई हो चुकी है, जबकि पिछले साल इस अवधि में यह आंकड़ा 56.87 लाख हेक्टेयर का था. मूंगफली की खेती 1.15 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है, जबकि पिछले साल इस दौरान 1.71 लाख हेक्टेयर में मूंगफली की बुआई हुई थी.
Published - November 14, 2023, 03:20 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।