रबी फसलों की खेती में कुछ सुधार देखने को मिल रहा है. हालांकि यह अभी भी पिछले साल की तुलना में पिछड़ी हुई है. वहीं रबी सीजन की सबसे प्रमुख फसल गेहूं के रकबे में भी गिरावट दर्ज की जा रही है. कृषि मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक चालू रबी सीजन में 8 दिसंबर तक देशभर में 515.63 लाख हेक्टेयर में रबी फसल की बुआई हो चुकी है, जो कि पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 14.20 लाख हेक्टेयर पीछे है. पिछले साल की समान अवधि में 529.82 लाख हेक्टेयर में रबी फसल की खेती दर्ज की गई थी. 8 दिसंबर तक देशभर में 248.94 लाख हेक्टेयर में गेहूं की बुआई की जा चुकी है, जबकि पिछले साल इस अवधि में गेहूं का रकबा 251.19 लाख हेक्टेयर दर्ज किया गया था.
रबी दलहन का रकबा पीछे
चालू रबी सीजन में 8 दिसंबर तक देशभर में 119.16 लाख हेक्टेयर में रबी दलहन की खेती की जा चुकी है, जो कि पिछले साल के मुकाबले 10.87 लाख हेक्टेयर कम है. पिछले साल इसी अवधि में 130.03 लाख हेक्टेयर में रबी दलहन बोया गया था. रबी सीजन की प्रमुख दलहन चने का रकबा भी पिछले साल की समान अवधि की तुलना में करीब 9 लाख हेक्टेयर पिछड़कर 81.87 लाख हेक्टेयर दर्ज किया गया है. पिछले साल की समान अवधि के दौरान यह आंकड़ा 90.91 लाख हेक्टेयर था. मसूर, उड़द और मूंग के रकबे में भी गिरावट देखने को मिल रही है. मसूर, उड़द और मूंग का रकबा अभी तक क्रमश: 15.76 लाख हेक्टेयर, 3.41 लाख हेक्टेयर और 0.72 लाख हेक्टेयर दर्ज किया गया है, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा क्रमश: 16.47 लाख हेक्टेयर, 3.83 लाख हेक्टेयर, 1.14 लाख हेक्टेयर था.
सरसों की बुआई आगे
चालू रबी सीजन में सरसों की बुआई 89.18 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है, जबकि पिछले साल इस दौरान 87.24 लाख हेक्टेयर में सरसों की खेती हुई थी. हालांकि मूंगफली, सैफ्लावर, सूरजमुखी और अलसी की खेती में गिरावट दर्ज की जा रही है. मोटे अनाज की बुआई में भी हल्की कमी देखने को मिल रही है. 8 दिसंबर तक देशभर में 41.48 लाख हेक्टेयर में मोटे अनाज की खेती की जा चुकी है, जबकि पिछले साल इस अवधि में 42.35 लाख हेक्टेयर में मोटे अनाज की खेती की गई थी. ज्वार का रकबा अभी तक 18.32 लाख हेक्टेयर दर्ज किया गया है, जो कि पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 1.17 लाख हेक्टेयर कम है. पिछले साल इस अवधि के दौरान 19.49 लाख हेक्टेयर में ज्वार की खेती की गई थी.