देश में पैदा होने वाली 11 प्रमुख फसलों में सिर्फ 4 फसलें ऐसी हैं जिनका मंडी भाव सरकार के तय समर्थन मूल्य से नीचे चल रहा है बाकी 7 फसलों का भाव या तो MSP के करीब है या इससे ऊपर. फिलहाल मंडियों में मक्का, मूंग, बाजरा और रागी का भाव सरकार के समर्थन मूल्य से नीचे चल रहा है. इन फसलों का मंडी भाव समर्थन मूल्य से नीचे होना, बाजार में इनकी मांग में आई गिरावट का संकेत बताया जा रहा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक देशभर में ज्वार, तुअर, कपास, उड़द और धान (गैर-बासमती) का औसतम भाव न्यूनतम समर्थन मूल्य से 5-38 फीसद ज्यादा है. हालांकि गैर बासमती धान का भाव विभिन्न राज्यों में वैरायटी के आधार पर व्यापक रूप से भिन्न होती है. किसानों को गैर बासमती धान के लिए 2,291 रुपए प्रति क्विंटल मिला है, जो कि न्यूनतम समर्थन मूल्य 2,183 रुपए प्रति क्विंटल से 5 फीसद ज्यादा है.
जानकारों का कहना है कि मौजूदा समय में फसल की कीमतों में मिश्रित प्रवृत्ति देखने को मिल रही है और भाव उनकी वास्तविक मांग-सप्लाई की स्थिति को प्रतिबिंबित नहीं कर रहे हैं. एगमार्कनेट पोर्टल के आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर-नवंबर के दौरान उत्तर प्रदेश में तुअर का भाव 9,410 रुपए प्रति क्विंटल दर्ज किया गया था, जो कि MSP से करीब 34 फीसद ज्यादा थी. तुअर का न्यूनतम समर्थन मूल्य 7,000 रुपए प्रति क्विंटल था. हालांकि अगर देशभर की मंडियों में तुअर के औसत भाव की बात करें तो इस दौरान भाव 9,665 रुपए प्रति क्विंटल से भी ज्यादा था. महाराष्ट्र में ज्वार का भाव एमएसपी 3,180 रुपए प्रति क्विंटल की तुलना में औसतन 4,607 रुपए प्रति क्विंटल थीं, जो 45 फीसद ज्यादा है.